झांसी. रेलवे ने मथुरा में होने वाले गुरु पूर्णिमा और जय गुरुदेव मेला के मद्देनजर कुछ पैसेंजर ट्रेन को आगे तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेन 15 से 21 जुलाई के बीच जाएंगी।
मथुरा तक जाएंगी ये गाड़ियां
गाड़ी संख्या 51881 झांसी-आगरा पैसेंजर को 15 से 21 जुलाई तक झांसी से मथुरा तक चलाया जाएगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 51832 आगरा-झांसी पैसेंजर को 16 से 21 जुलाई तक मथुरा से आगरा तक चलाया जाएगा।
ग्वालियर-आगरा पैसेंजर
गाड़ी संख्या 51881 ग्वालियर-आगरा पैसेंजर को 15 से 21 जुलाई तक मथुरा तक चलाए जाएगा। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 51882 आगरा ग्वालियर पैसेंजर को 16 से 22 जुलाई तक मथुरा से आगरा तक चलाया जाएगा।
- इसके अलावा भीड़ को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 51902 दिल्ली-आगरा पैसेंजर को भी 15 से 21 जुलाई तक आगरा से ग्वालियर तक बढ़ाया जा सकता है।