
लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का एसी कोच।
Jhansi News: कुछ माह से लगातार यात्री रेलवे से शिकायत कर रहे हैं कि कोच के टॉयलेट में पानी नहीं आ रहा। यात्रियों की शिकायत सुनकर रेलवे भी रटा-रटाया जवाब देकर शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल देती है। लेकिन शनिवार को लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस का एसी कोच पानी- पानी हो गया। कोच की छत एसी लीक की कि कोच सहायक को घंटों पानी निकालने के लिए वाइपर चलाना पड़ा। इस दौरान यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा ।
ये है पूरा मामला
शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस (महाराष्ट्र) से चलकर गोरखपुर को जाने वाली लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20103) अपने निर्धारित समय पर निकली तो रास्ते में बारिश होने लगी। ट्रेन कुछ दूरी तय कर पाई थी कि इसी बीच ट्रेन के कोच में बारिश का असर दिखने लगा। एसी कोच में छत से टपक रहे पानी को यात्रियों ने यह मानकर नजरअंदाज कर दिया कि बाहर हो रही बारिश के कारण एसी में नमी उत्पन्न हो गई होगी और डग से पानी गिर रहा है। हालांकि, यात्रियों ने इसके बारे में कोच सहायक को बता दिया था। कोच सहायक ने भी पानी को कपड़े से साफ कर यात्रियों की समस्या का समाधान कर दिया था। लेकिन ट्रेन जैसे-जैसे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी की ओर बढ़ी, ट्रेन के A-1 कोच में मूसलाधार बारिश का नजारा दिखा। जितनी बारिश बाहर हो रही थी, वैसी ही स्थिति कोच के अन्दर भी थी।
लगेज बचाने के लिए खुद होना पड़ा खड़ा
कुछ ही मिनट में स्थिति यह बन गई कि यात्री अपना लगेज बचाने के लिए खुद सीट से नीचे खड़े रहे और सामान को सीट पर रख दिया। इस व्यवस्था पर यात्रियों ने जमकर गुस्सा जाहिर करते हुए ट्वीट पर ट्वीट भी किए, लेकिन रेलवे की ओर से उत्तर मिला कि यह ट्रेन सेन्ट्रल रेलवे जोन से संचालित होती है और वहाँ से यह निकल चुकी है।
Published on:
17 Jul 2023 06:13 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
