30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhansi News: लोकमान्य तिलक में सफर बना यात्रियों के लिए मुसीबत, एसी कोच में होती रही बरसात

Jhansi News: बारिश के सीजन में ज्यादातर ट्रेनों में यात्रा करना यात्रियों के लिए किसी मुसीबत से कम साबित नहीं हो रहा है। सीट में लेटने की जगह सामान रखना पड़ रहा है। और खड़े होकर यात्रा करनी पड़ रही है। लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में भी कुछ ऐसा ही हाल हुआ। जब एसी कोच में बारिश होने लगी।

2 min read
Google source verification
a1

लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस का एसी कोच।

Jhansi News: कुछ माह से लगातार यात्री रेलवे से शिकायत कर रहे हैं कि कोच के टॉयलेट में पानी नहीं आ रहा। यात्रियों की शिकायत सुनकर रेलवे भी रटा-रटाया जवाब देकर शिकायत को ठंडे बस्ते में डाल देती है। लेकिन शनिवार को लोकमान्य तिलक-गोरखपुर एक्सप्रेस का एसी कोच पानी- पानी हो गया। कोच की छत एसी लीक की कि कोच सहायक को घंटों पानी निकालने के लिए वाइपर चलाना पड़ा। इस दौरान यात्रियों को काफी मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा ।


ये है पूरा मामला

शुक्रवार को लोकमान्य तिलक टर्मिनस (महाराष्ट्र) से चलकर गोरखपुर को जाने वाली लोकमान्य तिलक सुपरफास्ट एक्सप्रेस (20103) अपने निर्धारित समय पर निकली तो रास्ते में बारिश होने लगी। ट्रेन कुछ दूरी तय कर पाई थी कि इसी बीच ट्रेन के कोच में बारिश का असर दिखने लगा। एसी कोच में छत से टपक रहे पानी को यात्रियों ने यह मानकर नजरअंदाज कर दिया कि बाहर हो रही बारिश के कारण एसी में नमी उत्पन्न हो गई होगी और डग से पानी गिर रहा है। हालांकि, यात्रियों ने इसके बारे में कोच सहायक को बता दिया था। कोच सहायक ने भी पानी को कपड़े से साफ कर यात्रियों की समस्या का समाधान कर दिया था। लेकिन ट्रेन जैसे-जैसे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी की ओर बढ़ी, ट्रेन के A-1 कोच में मूसलाधार बारिश का नजारा दिखा। जितनी बारिश बाहर हो रही थी, वैसी ही स्थिति कोच के अन्दर भी थी।


लगेज बचाने के लिए खुद होना पड़ा खड़ा

कुछ ही मिनट में स्थिति यह बन गई कि यात्री अपना लगेज बचाने के लिए खुद सीट से नीचे खड़े रहे और सामान को सीट पर रख दिया। इस व्यवस्था पर यात्रियों ने जमकर गुस्सा जाहिर करते हुए ट्वीट पर ट्वीट भी किए, लेकिन रेलवे की ओर से उत्तर मिला कि यह ट्रेन सेन्ट्रल रेलवे जोन से संचालित होती है और वहाँ से यह निकल चुकी है।