
उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशन पर समता एक्सप्रेस में जनरल कोच की तलाशी के दौरान सीट के नीचे बोरों में भरी एक-एक किलो की चांदी की 90 सिल्लियां मिलीं। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। चांदी नागपुर से आगरा ले जाई जा रही थी।
नागपुर से चलकर निजामुद्दीन जा रही समता एक्सप्रेस बुधवार सुबह 11 बजे झांसी पहुंची। जनरल कोच में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक सीट के नीचे संदिग्ध रूप से दो बोरे और एक बैग रखा दिखा। सुरक्षाबलों ने बोरो को खोलकर देखा तो हैरान रह गए। बोरों में चांदी की 90 सिल्लियां और बैग में बड़ी मात्रा में पायलें थीं।
सीट पर बैठे युवक से इससे संबंधित कागजात मांगे गए तो वह वह दिखा नहीं पाया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने युवक को हिरासत में ले लिया। जीआरपी ने वाणिज्य कर अधिकारियों की मौजूदगी में चांदी का वजन कराया तो बोरों से 90 किलो 500 ग्राम चांदी निकली। पकड़े गए युवक राहुल ने बताया कि वह नागपुर से चांदी लेकर आगरा जा रहा था।
Published on:
06 Mar 2025 09:24 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
