8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रेन के जनरल कोच में मिला खजाना, चांदी की सिल्लियां देख सुरक्षाबलों के उड़े होश

समता एक्सप्रेस के जनरल कोच से 'सफेद खजाना' बरामद हुआ है। सुरक्षा कर्मियों ने जब सीट के नीचे रखी गई बोरी को खोलकर देखा तो उन‌के होश उड़ गए। खजाने की अनुमानित कीमत कीमत एक करोड़ रुपये बताई गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

झांसी

image

Aman Pandey

Mar 06, 2025

Delhi Train, Silver, khajana, RPF, Samta Express, Train

उत्तर प्रदेश के झांसी रेलवे स्टेशन पर समता एक्सप्रेस में जनरल कोच की तलाशी के दौरान सीट के नीचे बोरों में भरी एक-एक किलो की चांदी की 90 सिल्लियां मिलीं। एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। चांदी नागपुर से आगरा ले जाई जा रही थी।

चांदी की 90 सिल्लियां जब्त

नागपुर से चलकर निजामुद्दीन जा रही समता एक्सप्रेस बुधवार सुबह 11 बजे झांसी पहुंची। जनरल कोच में सर्च ऑपरेशन के दौरान एक सीट के नीचे संदिग्ध रूप से दो बोरे और एक बैग रखा दिखा। सुरक्षाबलों ने बोरो को खोलकर देखा तो हैरान रह गए। बोरों में चांदी की 90 सिल्लियां और बैग में बड़ी मात्रा में पायलें थीं।

नागपुर से आगरा जा रही थी चांदी

सीट पर बैठे युवक से इससे संबंधित कागजात मांगे गए तो वह वह दिखा नहीं पाया। इसके बाद सुरक्षाबलों ने युवक को हिरासत में ले लिया। जीआरपी ने वाणिज्य कर अधिकारियों की मौजूदगी में चांदी का वजन कराया तो बोरों से 90 किलो 500 ग्राम चांदी निकली। पकड़े गए युवक राहुल ने बताया कि वह नागपुर से चांदी लेकर आगरा जा रहा था।