
झांसी में बारिश को लेकर जिला प्रशासन की भविष्यवाणी फेल।
UP Weather Update: जून के महीने में झांसी में प्री मानसून की अच्छी बारिश हुई थी। तब से लेकर अब तक मौसम विभाग की लगातार भविष्यवाणियां फेल हो रहीं है। इस बार जिला प्रशासन ने भी तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भविष्यवाणी की थी वो भी सही साबित नहीं हुई है। सभी दावे फेल हो गए और अब झांसी सहित पूरे बुंदेलखंड में सूखे जैसे हालात बन चुके हैं।
28 जुलाई के लिए जारी हुआ था अलर्ट
मौसम वैज्ञानिकों के बाद भी जिला प्रशासन का भी भारी बारिश की भविष्यवाणी फेल हो गयी। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने 28 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था। सुबह से ही भविष्यवाणी सच साबित होती नजर आया, जबकि तड़के सुबह साढ़े 6 बजे से हलकी बूंदा बांदी - शुरू हो गयी। कुछ देर बाद बारिश थम गई, लेकिन आधे घंटे बाद मध्यम बारिश हुयी।
दिन भर आसमान रहा साफ
इसके बाद पूरे दिन आसमान साफ रहा, जिससे तापमान में तीन डिग्री की गिरावट आ गई और लोगों को उमस से राहत मिली। मौसम विभाग ने आज तापमान अधिकतम 32 एवं न्यूनतम 27 डिग्री रिकॉर्ड किया है। शनिवार और रविवार को भी मध्यम से तेज बारिश के आसार जताए गए हैं।
Published on:
29 Jul 2023 07:46 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
