
PC: AI
Heavy Rain Update: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की बारिश शुरू हो गई है। हाल ही में मौसम विभाग ने आने वाले मौसम का पूर्वानुमान बताया है। ये पूर्वानुमान 26 जून की सुबह 8:30 बजे से 27 जून की सुबह 8:30 बजे तक के लिए प्रभावी रहेगा। इस दौरान राज्य के कई जिलों में भारी बारिश, मेघगर्जन और वज्रपात की चेतावनी दी गई है।
आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार, सहारनपुर, शामली, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, जालौन, झांसी, महोबा, हमीरपुर, पीलीभीत और ललितपुर में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इन इलाकों के लोगों को विशेष सावधानी बरतने और मौसम की जानकारी पर नजर रखने की हिदायत दी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि यह बारिश गर्मी से राहत जरूर देगी, लेकिन लोगों को जलभराव और आकाशीय बिजली जैसी प्राकृतिक घटनाओं के प्रति सतर्क रहने की जरूरत है। खासकर खुले स्थानों से बचने और सुरक्षित आश्रय में रहने की सलाह दी गई है।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बादलों की गड़गड़ाहट और वज्रपात होने की भी आशंका है। इन जिलों में शामिल हैं-
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, अमरोहा, संभल, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर।
मौसम विभाग का कहना है कि लोग मोबाइल पर मौसम अपडेट देखते रहें, घरों में सुरक्षित रहें और विशेष रूप से बिजली गिरने के समय खुले मैदान या पेड़ के नीचे न खड़े हों।
Published on:
25 Jun 2025 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
