
झांसी में अभी सहते रहना पड़ेगा मौसम का सितम, तेज बारिश के आसार नहीं
Weather Update: मानसून की बेरुखी से परेशान लोगों को अभी कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है। मौसम विभाग ने फिलहाल तेज बारिश की कोई संभावना नहीं जताई है। हालांकि, इस दौरान हल्की बारिश हो सकती है, जिससे उमस और बढ़ सकती है।
देश के कई हिस्सों में भारी बारिश से तबाही मचाने वाला मानसून बुंदेलखंड में अपना असर दिखाने में नाकाम रहा है। यहां घने बादल छाते हैं, लेकिन बारिश नहीं होती है। कहीं-कहीं हल्की बारिश होती है, लेकिन इससे लोगों को राहत नहीं मिलती, बल्कि उमस बढ़ जाती है। रोजाना तेज धूप निकलने से उमस और भी बढ़ रही है।
मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिनों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। हालांकि, अभी तेज बारिश होने की संभावना कम है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. मुकेश चंद्र ने बताया कि मानसून की गति धीमी है, जिसके कारण फिलहाल तेज बारिश की उम्मीद नहीं है।
तेज बारिश न होने से लोग निराश हैं। उमस से बेहाल लोग आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं, लेकिन बारिश के कोई आसार नहीं दिख रहे हैं।
संबंधित विषय:
Published on:
21 Jul 2024 07:47 am
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
