
उमेश पाल हत्याकांड में बड़ी खबर सामने आ रही है। यूपी एसटीएफ ने अतीक के बेटे को मार गिराया है। उमेश पाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी असद अहमद और गुलाम को पुलिस ने झांसी में मार गिराया है। बताया जा रहा है कि झांसी में पुलिस ने दोनों को मार गिराया। माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को काफी दिनों से पुलिस खोजबीन कर रही थी। असद और गुलाम पर पुलिस ने पांच लाख रुपये का इनाम घोषित किया था।
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) विधानसभा में 25 फरवरी को योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने कहा था कि प्रदेश में किसी भी माफिया को पनपने नहीं दिया जाएगा। उन्होंने जोर देकर कहा था कि उनकी सरकार माफिया को मिट्टी में मिला देगी। जीरो टॉलरेंस की नीति के परिणाम बहुत जल्द सामने आएंगे, इसमें किसी को संदेह नहीं होना चाहिए।
उधर उमेश पाल हत्याकांड मामले में प्रयागराज पुलिस ने माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी और उसकी दो बेटियों को भी वांटेड घोषित कर दिया है। अतीक की बहन और उसकी दो बेटियों की तलाश में पुलिस जुटी है। यूपी पुलिस ने अब अतीक अहमद के परिवार पर और शिकंजा कसा है।
माफिया की पत्नी शाइस्ता परवीन, बेटे अली और साबिर पर नया मुक़दमा दर्ज किया है। उधर साबरमती उधर साबरमती जेल प्रशासन ने सुरक्षा वजहों से अतीक के बैरक को बदल दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस जल्द ही तीनों पर इनाम भी घोषित कर सकती है।
उधर पुलिस ने शाइस्ता पर इनाम की राशि भी 25 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार कर दिया है। साथ ही शाइस्ता की बहन आयशा नूरी, उसके पति अखलाक सहित आयशा की दोनों बेटियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। सभी की तलाश बहुत ही तेजी से की जा रही है।
तीनों पर उमेश पास शूटआउट केस की साजिश रचने और शूटरों की मदद करने का आरोप है। पुलिस की तफ्तीश में सामने आया है कि अतीक की बहन और दो भांजियों ने शूटर गुड्डू मुस्लिम को पनाह दी थी।
उमेश पाल हत्याकांड के बाद लगभग 17 घंटे तक गुड्डू मुस्लिम आयशा के घर पर ही ठहरा था। मेरठ की रहने वाली हैं आयशा नूरी, उसकी बेटी उनजिला व एक अन्य। अतीक के बेटे असद को लेकर एक और बात का खुलासा हुआ है। आयशा नूरी की एक बेटी से ही माफिया अतीक के बेटे असद का निकाह तय हुआ था। पिछले साल दोनों की सगाई भी हो चुकी है।
Updated on:
13 Apr 2023 01:53 pm
Published on:
13 Apr 2023 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allझांसी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
