
झुंझुनू/सूरजगढ़। राजस्थान के झुंझुनू जिले के मंडावा में उपचुनावों ( Rajasthan Bypoll 2019 ) का मतदान शांतिपूर्ण संपन होने के बाद जिले के सूरजगढ़ थाना इलाके में फायरिंग ( Firing ) होने से सनसनी फैल गई। सूरजगढ़ के कासनी गांव में सोमवार देर रात्री को जमीनी विवाद को लेकर फायरिंग की घटना सामने आई है। फायरिंग में एक परिवार के चार लोग सहित एक अन्य युवक घायल हो गया।
जानकारी के अनुसार कासनी गांव से लोटिया जाने वाले कच्चे रास्ते पर शिवकुमार जाट की उसके ताऊ के लडक़े रिटायर्ड फौजी दीपक व ताऊ के साथ खेत की बॉउंड्री को लेकर आपसी विवाद चल रहा था। सोमवार रात्री को शिवकुमार अपने परिजनों के साथ घर पर सो रहा था, उसी दौरान उसके ताऊ का लडक़ा दीपक अपने पिता व अन्य कुछ लोगों के साथ उनके घर में आया और आते ही उन पर फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में शिवकुमार, उसका पिता सुखबीर, आशीष मोहित व घसेड़ा का मोहन घायल हो गए। फायरिंग के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
इधर फायरिंग की घटना की सूचना पर सूरजगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों को सरकारी एम्बुलेंस से इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद झुंझुनू के बीडीके हॉस्पिटल रैफर कर दिया।
गौरतलब है कि जिले में उपचुनावों को लेकर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी। सुरक्षा के लिए 1600 जवान तैनात किए गए। सुपरवाइजनिंग अधिकारियों की 24 मोबाइल पार्टी, पुलिस मोबाइल पार्टी एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के करीब 100 वाहन हैं, लगातार पेट्रोलिंग एवं गश्त करते रहे। बावजूद इसके इतनी चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के जिले के ही सूरजगढ़ थाना इलाके में हुई इस घटना से सनसनी फैल गई।
Updated on:
22 Oct 2019 10:41 am
Published on:
22 Oct 2019 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
