पुलिस के अनुसार नाबालिग की मां ने पांच सितंबर को रिपोर्ट दी कि उसका परिवार कई सालों से झुंझुनूं के नजदीक कस्बे में रहकर मजदूरी करता है। गत 28 अगस्त को उसकी 12 साल की बेटी के पेट में दर्द हुआ और रक्त स्त्राव होने लगा। तकलीफ होने पर उसे चिकित्सक को दिखाया तो पता चला कि बच्ची गर्भवती है।
बच्ची से पूछा गया तो उसने बताया की पड़ौसी पिछले चार-पांच महीने से उसका यौन शोषण कर रहा था। उसने 27 अगस्त को गर्भ निरोधक गोली लाकर दी। इससे बच्ची की तबीयत बिगड़ गई। सुधार नहीं होने पर उसे झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने आरोपी को राउंडअप किया है।
आरोपी के घर करती थी साफ-सफाई
नाबालिग आरोपी के घर साफ सफाई का काम करती थी। नाबालिग को झांसा देकर बुजुर्ग उसके साथ दरिंदगी करता रहा। किसी को बताने पर उसे धमकी देकर चुप कराता रहा। बच्ची केे पेट दर्द व रक्त स्त्राव होने पर जब मां उसे कस्बे के अस्पताल में जांच के लिए लेकर पहुंची। बच्ची की हालत देखकर महिला चिकित्सक को शक हुआ। जब उसका टेस्ट कराया गया तो गर्भवती होने की पुष्टि हुई।