
झुंझुनूं। मंडावा थाना इलाके के झुंझुनूं रोड स्थित ढाका का बास बस स्टैंड के पास रविवार को हुए सड़क हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
मंडावा थानाधिकारी रामनिवास के अनुसार दादिया थाना इलाके के बेरी निवासी ओमप्रकाश जांगिड़ और फतेहपुर निवासी मोहम्मद उम्मेद सऊदी अरब से आए थे। दोनों व्यक्ति दिल्ली एयरपोर्ट से कार में अपने अपने गांव जा रहे थे। घर लौटते समय मंडावा -झुंझुनूं मार्ग पर ढाका का बास गांव के पास सड़क पर अचानक से बाइक सवार आ गया।
जिसे बचाने के प्रयास में कार और पिकअप की भिड़ंत हो गई। बाइक सवार युवक भी कार की चपेट में आ गया। हादसे में कार सवार ओमप्रकाश की मौके पर मौत हो गई। जबकि कार सवार मोहम्मद उम्मेद और बाइक सवार लोकेश घायल हो गए।
Published on:
10 Feb 2025 02:13 pm

बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
