
फोटो सीसीटीवी फुटेज
झुंझनूं। पिलानी कस्बे की व्यस्त सड़क पर मंगलवार शाम को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक कार में सवार युवक एक राहगीर का अपहरण कर ले गए। घटना पास ही की एक दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। इस संबंध में किसी भी पक्ष ने कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई।
थानाधिकारी रणजीत सिंह सेवदा ने बताया कि कार में दो लड़कियां भी मौजूद थीं और अपहृत युवक को घटना से पहले बस स्टैंड के पास लड़कियों के साथ देखा गया था। प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
फुटेज में देखा गया कि एक युवक पैदल जा रहा था, तभी हरियाणा नंबर की लाल रंग की कार गलत दिशा से आकर उसके पास रुकी। उन्हें देखकर युवक दौड़ने लगा, लेकिन कार से तीन लोग उतरे और उसे पकड़ कर जबरन गाड़ी में बैठा कर फरार हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और नाकाबंदी कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच शुरू की। देर रात तक अपहरणकर्ताओं का कोई सुराग नहीं लग पाया।
Published on:
29 Jul 2025 08:53 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
