ACB Action : झुंझुनूं। एसीबी ने चिड़ावा में कार्यरत विद्युत निगम के एईएन आजाद सिंह और सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरेंद्र सिंह को 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। कार्रवाई की भनक लगते ही सहायक प्रशासनिक अधिकारी नरेन्द्र सिंह रिश्वत के पैसे लेकर वहां से भागने लगा।
पास ही एक गली में घुसकर जेब में से पैसे निकाले और खाली प्लॉट में फेंक दिए। लेकिन पीछा कर रहे एसीबी के अधिकारी ने उसे दबोच लिया। यह पूरी घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि एसीबी चौकी झुंझुनूं को एक शिकायत मिली थी कि परिवादी प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के तहत कार्य करता है। चिड़ावा में कार्यरत आजाद सिंह (सहायक अभियंता) एवं नरेन्द्र सिंह (सहायक प्रशासनिक अधिकारी) उसकी फाइलों को अप्रुव करने की एवज में 40,000 रुपए की रिश्वत मांग कर परेशान कर रहे हैं।
इस पर एसीबी झुंझुनूं के इस्माईल खान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए आरोपी आजाद सिंह और नरेन्द्र सिंह 30 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
Updated on:
10 Jun 2025 09:09 pm
Published on:
10 Jun 2025 09:08 pm