20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhunjhunu News: हेड कांस्टेबल 10000 की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, परिवादी के घर ही चला गया रिश्वत लेने

Jhunjhunu News: एसीबी ने सत्यापन के बाद जाल बिछाया। आरोपी हेड कांस्टेबल रिश्वत की रा​शि लेने के लिए शनिवार को परिवादी के घर पर खुद ही चला गया।

less than 1 minute read
Google source verification
acb jhunjhunu rajasthan

नीचे गर्दन करके बैठा आरोपी हेड कांस्टेबल

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के मुकुंदगढ़ थाने में तैनात हेड कांस्टेबल को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है। थाने में दर्ज मुकदमें में मदद करने की एवज में उसने यह रिश्वत ली थी। एसीबी की सीकर टीम ने कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल संदीप कुमार जाट को गिरफ्तार किया है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि सीकर एसीबी को परिवादी ने ​शिकायत दी थी कि उसके विरुद्ध दर्ज मुकदमें में मदद के लिए झुंझुनूं जिले मुकुंदगढ़ थाने का हेड कांस्टेबल संदीप कुमार 28 हजार रुपए मांग रहा है।

इस पर एसीबी ने सत्यापन के बाद जाल बिछाया। आरोपी हेड कांस्टेबल रिश्वत की रा​शि लेने के लिए शनिवार को परिवादी के घर पर खुद ही चला गया। इसी दौरान एसीबी की टीम ने उसे दस हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें : पीएचईडी का बाबू सांगानेर से जगतपुरा पहुंचा रिश्वत की राशि लेने, 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार