25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थल सेना भर्ती: नोटिफिकेशन जारी होते ही तैयारी में जुटे राजस्थान के युवा

अग्निपथ योजना के तहत पहली बार हो रही थल सेना अग्निवीर भर्ती में अग्निवीर सैनिक सामान्य, अग्निवीर सैनिक तकनीकी, अग्निवीर सैनिक क्लर्क, स्टोरकीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेडमैन के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Agniveer Army The Youth Starting Preparation As The Notification Issued

पत्रिका न्यूज़ नेटवर्क

भारतीय थल सेना में भर्ती प्रक्रिया का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। जिसके बाद सेना भर्ती कार्यालय अलवर, झुंझुनूं और जयपुर ने आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। अग्निपथ योजना के तहत पहली बार हो रही थल सेना अग्निवीर भर्ती में अग्निवीर सैनिक सामान्य, अग्निवीर सैनिक तकनीकी, अग्निवीर सैनिक क्लर्क, स्टोरकीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेडमैन के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं। जिसमें सेना भर्ती कार्यालय झुंझुनूं के लिए आवेदन 30 जुलाई तक होंगे। वहीं अलवर और जयपुर सेना भर्ती कार्यालयों की ओर से भी आवेदन शुरू कर दिए गए हैं। जिसकी अंतिम तिथि तीन अगस्त रखी गई है।

नए पैटर्न के आधार पर अगस्त से लेकर दिसंबर तक सेना भर्ती रैलियां होंगी। योजना के जरिए सरकार ने पहले साल 45 हजार के चयन का दावा किया है। सरकार का दावा है कि हर साल अग्निवीर की संख्या में इजाफा किया जाएगा। उधर, थल सेना भर्ती को लेकर नोटिफिकेशन जारी के बाद युवाओं ने तैयारी शुरू कर दी है।

भर्ती रैली में प्रवेश के लिए टीकाकरण जरूरी
सेना भर्ती में शामिल होने वाले युवाओं को कोविड टीकाकरण करवाना जरूरी है। कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र के बगैर भर्ती रैली में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। रैली में शामिल होने वाले युवाओं को आठवीं व दसवीं की मूल अंकतालिका, मूल निवास, आधार कार्ड, कोविड टीकाकरण प्रमाण पत्र साथ लेकर आना होगा। इनके बिना अभ्यर्थियों को भर्ती रैली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। वहीं थल सेना अग्निवीर भर्ती में अग्निवीर सैनिक सामान्य, अग्निवीर सैनिक तकनीकी, अग्निवीर सैनिक क्लर्क, स्टोरकीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेडमैन के लिए अलग-अलग योग्यता रखी गई है। आयु सीमा की बात की जाए तो अभ्यर्थी की आयु साढ़े 17 साल से 23 साल के बीच होनी चाहिए। बताया गया है कि कोविड के चलते 2022-23 के लिए अधिकतम आयु सीमा में दो साल की छूट प्रदान की गई है।

तैयारी में जुट जाएं, खूब मौके मिलेंगे
प्रदेश में सेना में भर्ती होने के लिए अग्निवीरों को खुब मौके मिलेंगे। जिसके लिए युवाओं को तैयारी में जुट जाना चाहिए। सूत्रों के अनुसार प्रदेश में भर्ती रैली 13 अगस्त से शुरू होनी है। जिसके बाद दिसंबर तक अलग-अलग जगहों पर भर्ती रैलियां होंगी। बीकानेर में भर्ती रैली 13 अगस्त से छह सितंबर, अलवर में दस से 24 सितंबर, जयपुर में 29 सितंबर से 14 अक्टूबर, कोटा में एक से 14 नवंबर और जोधपुर में 28 नवंबर से 12 दिसंबर तक भर्ती रैली प्रस्तावित हें। हालांकि आंशिक कारणों के चलते भर्ती कैलेंडर में बदलाव भी हो सकता है।

वीरगति प्रदान होने पर मिलेगी राशि
अग्निवीरों को सेना में कार्यरत रहते हुए सरकार की तरफ से 48 लाख रुपए की नॉन-प्रीमियम इंश्योरेंस कवर प्रदान किया जाएगा। सैनिक वीरगति को प्राप्त होता है तो सरकार की तरफ से 44 लाख की अनुग्रह सहायता राशि सैनिक के परिवार वालों को दी जाएगी। सेना में रहते दिव्यांग होने पर दिव्यांगता प्रतिशत के आधार पर मुआवजा मिलेगा।