9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

मंडावा के कृषि महाविद्यालय में पहली साल 60 को मिलेगा प्रवेश, दस करोड़ रुपए होंगे खर्च

राजस्थान के कृषि कॉलेजों में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के लिए एसकेएन कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर की ओर से जॉइंट इंट्रेंस टेस्ट (जेट) का आयोजन होगा। यह प्रवेश परीक्षा 11 जुलाई 2021 को होगी। कृषि कॉलेज मंडावा के नोडल अधिकारी डॉ. दयानंद ने बताया कि जेट परीक्षा के आधार पर ही मंडावा कृषि कॉलेज में 60 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। जुलाई अंतिम सप्ताह या सितंबर में कक्षाएं शुरू होने की पूर्ण संभावना है।

2 min read
Google source verification
मंडावा के कृषि महाविद्यालय में पहली साल 60 को मिलेगा प्रवेश, दस करोड़ रुपए होंगे खर्च

मंडावा के कृषि महाविद्यालय में पहली साल 60 को मिलेगा प्रवेश, दस करोड़ रुपए होंगे खर्च

# Agriculture college mandawa
मंडावा. स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कुलपति डॉ. रिछपाल सिंह मंडावा आए। यहां उन्होंने कृषि महाविद्यालय के संचालन के लिए अस्थायी भवन का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि सरकार ने मंडावा में कृषि कॉलेज के भवन निर्माण व अन्य सुविधाओं के लिए 6 करोड़ रुपए आवंटित कर दिए हैं। कॉलेज के लिए 30 हैक्टेयर भूमि उपलब्ध हो गई है। शीघ्र ही भवन निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। भवन निर्माण पूर्ण नहीं होने तक कृषि कॉलेज का संचालन अस्थाई भवन में किया जाएगा। इसी साल अगस्त या सितंबर से पहला शैक्षिक सत्र शुरू हो जाएगा। कृषि कॉलेज में 30 पद स्वीकृत किए गए हैं। पदों पर नियुक्तिों को लेकर प्रक्रिया शुरू कर दी है।

# Agriculture college mandawa

यह रहेगी प्रवेश प्रक्रिया

राजस्थान के कृषि कॉलेजों में प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के लिए एसकेएन कृषि विश्वविद्यालय जोबनेर की ओर से जॉइंट इंट्रेंस टेस्ट (जेट) का आयोजन होगा। यह प्रवेश परीक्षा 11 जुलाई 2021 को होगी। कृषि कॉलेज मंडावा के नोडल अधिकारी डॉ. दयानंद ने बताया कि जेट परीक्षा के आधार पर ही मंडावा कृषि कॉलेज में 60 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। जुलाई अंतिम सप्ताह या सितंबर में कक्षाएं शुरू होने की पूर्ण संभावना है।

# mandawa Agriculture college
तिलहन के उत्पादन में हम पीछे
उन्होंने कहा कि खाद्यान के उत्पादन में तो हम आत्मनिर्भर हो गए, लेकिन तिलहन में पीछे हैं। तिलहन का आयात करना पड़ता है। इसमें भी आत्मनिर्भर बनने के लिए सरकार प्रयासरत है। इस दौरान विधायक रीटा चौधरी, कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के कृषि संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. इन्द्रपाल सिंह, कृषि विश्वविद्यालय बीकानेर के निदेशक डॉ. एसके शर्मा, कृषि कॉलेज मंडावा के नोडल अधिकारी डॉ. दयानंद, पालिकाध्यक्ष नरेश सोनी, सज्जन मिश्रा, मंडावा पंचायत समिति के विकास अधिकारी नरेन्द्र कुमार, नायब तहसीलदार सुनीता रेवाड़, एसएचओ महावीर सिंह भी साथ थे।


युवाओं को मिलेगा रोजगार-रीटा

इस दौरान विधायक रीटा चौधरी ने कहा कि क्षेत्र में कृषि कॉलेज खुलना महत्वपूर्ण है। कृषि कॉलेज से कृषि क्षेत्र का विकास होगा और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। विधायक ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व कृषि मंत्री लालचंद कटारिया का आभार जताते हुए कहा कि मंडावा क्षेत्र में उप तहसील, तहसील, पंचायत समिति, रीको, कन्या महाविद्यालय, मीठा पेयजल व कृषि कॉलेज आदि विकास के कार्य करवाए हंै।