
झुंझुनूं की अनिता ने 48 वर्ष की उम्र में बेटी के साथ अफ्रीका में 90 किलोमीटर दौड़ लगाई
Anita And anupur Janu Jhunjhunu
राजस्थान के झुंझुनूं जिले के मंडावा उपखंड के बहादुरवास गांव की बहादुर बहू अनिता जानू ने नया कीर्तिमान बनाया है। 48 वर्ष की उम्र में अनिता ने अपनी 25 वर्ष की बेटी नुपुर जानू के साथ सात समंदर पार दक्षिण अफ्रीका के डरबन में 90 किलोमीटर की दौड़ लगाकर कांस्य पदक जीता है।
द कॉमरेड्स अल्ट्रामैराथन 2022 में अनिता व नूपुर ने 10 घंटे 52 मिनट 31 सैकंड में 90 किलोमीटर की दौड़ पूरी की। 28 अगस्त को आयोजित द अल्टीमेट ह्यूमन रेस 100वीं कॉमरेड्स अल्ट्रामैराथन में भारत के करीब 211 धावकों ने दमखम दिखाया। इसमें पूरे भारत से छह महिलाएं थी। इनमें से भी दो राजस्थान के झुंझुनूं जिले की थी।
#AnitaandnupurJanuJhunjhunu
जानू के परिवार के सदस्य प्रमोद जानू ने बताया कि अनिता ने इससे पहले जयपुर में मार्च 2022 में आयोजित जयपुर मैराथन में 4 घंटे 16 मिनट में 42 किलोमीटर की दौड़ लगाई थी। जयपुर में वह दूसरे स्थान पर रही थी। उस समय उसे श्रेष्ठ महिला धावक का खिताब मिला था। अनिता का पीहर आबूसर गांव में है। वह गृहिणी है, जबकि नुपुर बहुराष्ट्रीय कम्पनी में गुरुग्राम में कार्यरत है।
अनिता के ससुर गणेश जानू ने बताया कि उनको अपनी बहू व पोती पर गर्व है।
#AnitaJanuJhunjhunu
44 की उम्र में शुरुआत
अनिता ने वजन बढऩे पर 44 साल की उम्र में दौड़ लगाना शुरू किया था। इसके बाद ज्यों ज्यों वजन कम होता गया दौड़ उतनी ही तेज होती गई। एक जगह मां को सम्मानित होते देखकर बेटी ने भी दौड़ शुरू कर दी। नूपुर ने दिसंबर 2021 में जैसलमेर में आयोजित 100 किमी की अल्ट्रामैराथन दौड़ अपने पिता अनिल जानू के साथ 15 घंटे में पूरी की थी।
अनिल जानू भारतीय वायु सेना में गु्रप कैप्टन हैं।
Published on:
05 Sept 2022 11:00 am
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
