
पिलानी (झुंझुनूं) । बगड़ थाना इलाके के लालपुर गांव में एक कार के पलटने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक राकेश मेघवाल युवक रंग रोगन का काम करता था। एक माह बाद उसकी शादी होने वाली थी। मृकक के भाई बाबूलाल ने बगड़ थाने में नयूम नामक युवक पर लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कराया है।
कस्बे के विद्या विहार के वार्ड नंबर 10 निवासी 44 वर्षीय राकेश बुधवार को अपने जानकार खाडा बस्ती निवासी नयूम के साथ झुंझुनूं गया था। वापस लौटते वक्त लालपुर गांव के पास झुंझुनूं-मंड्रेला रोड पर कार अनियंत्रित हो गई और एक के बाद एक छह पलटियां खा गई। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों घायलों को झुंझुनूं के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया। जहां पर चिकित्सकों ने राकेश को मृत घोषित कर दिया।
राकेश के भाई बाबूलाल ने बताया कि उसने बगड़ थाने में नयूम पर लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कराया है। नयूम पर डकैती, चोरी के कई मामले दर्ज है। इन मामलों से जुड़ी तारीख पर ही कोर्ट पेशी पर नयूम झुंझुनूं गया था। वह अपने साथ राकेश को भी ले गया।
Published on:
05 Oct 2023 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
