
झुंझुनूं. बच्चों को यूनिकोर्न की तस्वीर, ब्रो लिखी हुई तथा कार्टून करेक्टर की राखियां खूब लुभा रही हैं, जबकि बड़ों की पसंद इस बार हाथ से बनी राखियां ज्यादा हैं। भाई बहन के त्योहार को लेकर बाजार में जमकर खरीदारी हो रही है। कई बहन अपने भाई व भाभी के लिए चांदी की राखियां भी खरीद रही हैं। वहीं भाई अपनी बहनों के लिए कपड़े, मोबाइल व अन्य उपहार खरीद रहे हैं। इसके चलते बाजार में जमकर धनवर्षा हो रही है। बाजार में दस रुपए से लेकर पचास रुपए तक की कीमत वाली राखियां ज्यादा बिक रही हैं।
मावे में मिलावट के मामले आने के बाद अब लोग बेसन व ड्राई फ्रूट की मिठाई ज्यादा पसंद कर रहे हैं। वहीं अधिकतर घरों में महिलाएं खुद शुद्ध मिठाई तैयार कर रही हैं। इसके अलावा खुली मिठाई की बजाय डिब्बा बंद ब्रांडेड कम्पनियों की मिठाई की मांग ज्यादा है। कई बड़ी कम्पनियों ने एक साथ एक फ्री व बीस से पचास प्रतिशत छूट का ऑफर निकाला है। ऑन लाइन प्लेटफार्म पर भी खरीदारी पर अनेक ऑफर आ रहे हैं।
भाई-बहन के स्नेह का प्रतीक पर्व रक्षाबंधन 19 अगस्त को विशेष योग संयोगों के बीच मनाया जाएगा। रविवार को पूरे दिन सूण मांडे जा सकेंगे। ज्योतिषविदों के मुताबिक 30 साल बाद बना विशेष योग भाई-बहन के रिश्ते को और मजबूत बनाएगा। श्रावण मास की पूर्णिमा पर आने वाले इस पर्व पर रवि और शोभन योग के साथ ही श्रवण व घनिष्ठा नक्षत्र का संयोग बनेगा। ऐसे में भाइयों पर आने वाली बाधाएं दूर होंगी और उन्हें आरोग्य होने का वरदान भी मिलेगा।पंडित दिनेश मिश्रा के मुताबिक सभी योग मिलकर इस दिन को बेहद शुभ बना रहे हैं। 18 अगस्त को देर रात 3.05 बजे से लेकर 19 अगस्त की दोपहर 1.29 बजे तक भद्रा रहेगी। भद्रा काल में रक्षा सूत्र बांधना शुभ नहीं माना जाता। एक बजकर 30 मिनट से राखी बांधी जा सकेंगी। भद्रा टालकर अपराह्नकाल, प्रदोष काल का समय राखी बांधने के लिए अच्छा रहेगा। दोपहर में 2:07 से 3:44 तक चर का चौघड़िया रहेगा। इसके अलावा 3:44 से सूर्यास्त तक लाभ व अमृत का चौघड़िया रहेगा इसमें भी रक्षाबंधन का पर्व मनाना सर्वश्रेष्ठ रहेगा ।
Published on:
18 Aug 2024 12:59 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
