8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाजार में आई पटाखे की डिजाइन में चोकलेट

शहर के व्यापारी चॉकलेट क्रेकर बाहरी जिलों व राज्यों से मंगा रहे हैं। मुख्य रूप से हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जयपुर व दिल्ली की बैकरी में ये आइटम बनाए जा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
CG News

क्या आपने कभी सूतली बम चखा है? क्या आप अनार, चकरी या रॉकेट खाना चाहेंगे? ये सवाल जरूर आपके गले ना उतरे, लेकिन बाजार में मिल रहे ये 'पटाखे' आपके मुंह को स्वाद से जरूर भर देंगे। दरअसल, दिवाली पर बाजार में ऐसी चॉकलेट बाजार में बिक रही है, जो रंग, रूप व आकार में हूबहू पटाखों जैसी है। खाने के लुत्फ के साथ दिवाली के उपहार के रूप में इन्हें खूब खरीदा भी जा रहा है। शहर में एक नम्बर रोड, बड़े मॉल, गांधी चौक सहित अनेक जगह ऐसी चोकलेट बिक रही हैं।

इन पटाखों के आकार में चॉकलेट

चॉकलेट क्रेकर राकेट, सूतली बम, चकरी, ताजमहल लड़ी, छोटे व बड़े लक्ष्मी बम, अनार व अन्य बम के रूप— रंग में है। ये देखने में हू—ब—हू पटाखों की तरह लगती है, जो सहसा ही पहचानने में नहीं आती।

690 रुपए से शुरू

पुराने शहर के व्यापारी ने बताया कि चॉकलेट क्रेकर फिलहाल दो पैक में उपलब्ध है। छोटा पैकैट 690 व बड़ा पैकेट 890 रुपए में उपलब्ध है। छोटे पैकेट में पटाखानुमा चॉकलेट के 15 व बड़े पैकेट में 21 पीस उपलब्ध है।

बाहर से आ रहा माल

शहर के व्यापारी चॉकलेट क्रेकर बाहरी जिलों व राज्यों से मंगा रहे हैं। मुख्य रूप से हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, जयपुर व दिल्ली की बैकरी में ये आइटम बनाए जा रहे हैं।

लड्डू व रसमलाई कैंडल

बाजार में चॉकलेट पटाखों तो कैंडल भी मिठाई के आकार में मिल रही है। लड्डू तो कहीं रस मलाई के आकार की ये कैंडल भी ग्राहकों को खूब लुभा रही है।