
पुलिस जीप (फोटो: पत्रिका)
झुंझुनूं। राजस्थान के झुंझुनूं जिले में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो खुद को कभी उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा का बेटा तो कभी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भतीजा बताकर पुलिस अधिकारी को धमका रहा था। पुलिस पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है।
आरोप है कि युवक ने चिड़ावा के सीआई से लेकर एसपी तक को कॉल किया। चौंकाने वाली बात ये है कि पुलिस कंट्रोल रूम भी युवक के झांसे में आ गया। ऐसे में पुलिस महकमे में खलबली मच गई। हालांकि, पुलिस ने शातिर की चालाकी का पर्दाफाश करते हुए उसे दबोच लिया।
सीआई आशाराम गुर्जर ने बताया कि बुधवार रात को एक जने ने उन्हें बार-बार फोन करके अनर्गल बातें की। इसके बाद कंट्रोल रूम से भी उनके पास फोन आया कि उप मुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा के यहां से आपके पास फोन आ रहा है, आप फोन नहीं उठा रहे हो।
बाद में फिर से उस व्यक्ति का फोन आया और उसने निलंबित कराने और लाइन हाजिर करने की धमकी दी। कभी कहा मैं मुख्यमंत्री का बेटा बोल रहा हूं, कभी कहा मैं उनका भतीजा बोल रहा हूं। आरोपी ने एक ही दिन में उन्हें 12 से अधिक बार फोन किया।
इस पर जांच की गई और आरोपी को रात को ही शांतिभंग में गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान विशाल सारस्वत निवासी पुरानी बस्ती चिड़ावा के रूप में हुई है। उसे गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया।
पुलिस जब आरोपी के घर पहुंची तो वह शराब के नशे में था। उसने पुलिस से घर आने का कारण पूछा और कहा कि वह डिप्टी सीएम के बेटे आशु सिंह का दोस्त है। हालांकि, पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई और उसका मोबाइल जब्त किया।
आरोपी के मोबाइल की जांच करने पर सामने आया कि उसने एसपी को भी कॉल किया था। हालांकि एसपी ने युवक को कॉल रिसीव नहीं किया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की गहन जांच जारी है।
Updated on:
04 Apr 2025 07:09 am
Published on:
04 Apr 2025 07:07 am
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
