
कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार ने की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की तारीफ
सूरजगढ़ (झुंझुनूं)। कांग्रेस विधायक श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जमकर तारीफ की है। उन्होंने मुख्यमंत्री से फोन पर बात करते हुए कहा कि आपने तो वो काम कर दिया है, जो धरती पर कोई नहीं कर सकता। एक काम और हो जाए तो आप तो मेरे लिए कलयुग के देवता हो।
दरअसल, राज्य सरकार ने झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ और उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के लिए कुंभाराम लिफ्ट नहर परियोजना के लिए 1092.22 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। इस पर सूरजगढ़ विधायक श्रवण कुमार ने मुख्यमंत्री का आभार जताया। श्रवण कुमार ने फोन का स्पीकर ऑन करके सीएम से बात की और इसका वीडियो भी जारी किया है।
श्रवण कुमार फोन पर मुख्यमंत्री से कह रहे हैं कि किन शब्दों में आपका धन्यवाद करूं, मैं जीवनभर के लिए आपका आभारी हूं। आपने तो वो काम कर दिया है, जो धरती पर कोई नहीं कर सकता।
एक काम और कर दो, सूरजगढ़ में वो लाइट भी लगवा दो, जिस योजना का आप जिक्र कर रहे थे। इस पर सीएम ने जब कहा कि लगवा देंगे तो श्रवण कुमार ने कहा कि लगवा दोगे तो आप तो मेरे लिए कलयुग के देवता हो।
देखें वीडियो
Published on:
18 May 2025 08:26 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
