
घर में पानी या बिजली नहीं आए तो डायल करें 01592-232237
Control room established for electricity and water
बिजली-पानी की शिकायत निवारण के लिए कंट्रोल रूम स्थापित
झुंझुनूं. गर्मी के मौसम में पेयजल और बिजली की बढ़ती मांग को देखते हुए जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने बिजली-पानी की सुचारू आपूर्ति जारी जारी रखने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने पेयजल और विद्युत की सुचारू आपूर्ति के संबंध में शिकायत निवारण के लिए कलक्ट्रेट में कंट्रोल रूम Control room Jhunjhunu भी स्थापित करने के आदेश दिए हैं। कंट्रोल रूम के टेलीफोन नंबर 01592-232237 हैं। अतिरिक्त जिला कलक्टर जगदीश प्रसाद गौड़ को कंट्रोल रूम का समग्र प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। कंट्रोल रूम में प्रतिदिन सुबह 6 से सायं 6 बजे तक शिकायत दर्ज करवाई जा सकेगी। शिकायतों के निवारण के लिए त्वरित कार्रवाई भी की जाएगी। जहां पानी की समस्या है वहां टैंकरों से भी आपूर्ति की जाएगी। इसके अलावा जलदाय विभाग के अधिकारियों को भी आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
Published on:
18 Apr 2023 11:51 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
