
jhunjhunu
झुंझुनूं. इन दिनों जिले के लोगो को पीएम की ओर से पत्र मिल रहे हैं। पत्र के नीचे प्रधानमंत्री के हस्ताक्षर हैं। ये पत्र पाकर लोग रोमांचित हो रहे हैं। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री की ओर से शुरू की गई जन आरोग्य योजना के तहत योजना के पात्र लोगों को इस तरह के पत्र भेजे जा रहे हैं। जिले में करीब एक लाख से अधिक पत्रों का वितरण किया गया है। केंद्र सरकार लोकसभा चुनाव को देखते हुए जन आरोग्य योजना के पात्र परिवारों को सीधे पत्र भेज रही है। पत्र में योजना के बारे में बताया गया है।
सरकार आचार संहिता लगने से पूर्व इन पत्रों का पात्र परिवारों तक पहुंचाना चाहती है। ये पत्र लोगों को डाक विभाग की ओर भेजे जा रहे हैं। डाक विभाग की पत्रों को जल्द से जल्द पहुंचाने के लिए स्पीड पोस्ट सहारा लिया है। बधाई पत्र महिला मुखिया के नाम जारी किए गए हैं। जानकारी के अनुसार अभी और पत्र भी वितरित किए जाने की संभावना है।
पत्र में सरकार की उपलब्धियों का बखान
प्रधानमंत्री की ओर से भेजे गए पत्र में प्रधानमंत्री आरोग्य योजना की जानकारी तो दी ही गई है साथ में अन्य योजनों को भी इसमें शामिल किया गया है। पत्र के माध्यम से केंद्र सरकार की ओर से लागू की गई योजनों के बारे में भी बताया गया है।
Read More: कलक्टर ने किया निरीक्षण, एक्सइएन को फटकारा
एक लाख पत्रों का किया वितरण
जिले भर में डाक विभाग की ओर से इन पत्रों का वितरण किया गया है। डाक विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिले में एक लाख 54 पत्रों का वितरण किया गया है। इन पत्रों में प्रधानमंत्री की ओर से बधाई संदेश दिया गया है।
यह है योजना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 25 सितम्बर से देश भर में प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना शुरू की है। इस योजना में देश के करीब 10 करोड़ परिवारों को सालाना पांच लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा का लाभ मिलेगा। ग्रामीण क्षेत्र मे कच्चा मकान, परिवार में किसी व्यस्क का नहीं होना, परिवार की मुखिया महिला हो, परिवार में कोई दिव्यांग हो, अनुसूचित जाति, जनजाति से हो, भूमिहीन व्यक्ति, दिहाड़ी मजूदर आदि पात्र होंगे।वहीं शहरी क्षेत्र में भिखारी, कूड़ा बीनने वाले, घरेलू कामकाज करने वाले, रेहड़ी-पटरी दुकानदार, मोची, फेरी वाले, सड़क पर कामकाज करने वाले, कंस्ट्रक्शन साइट पर काम करने वाले मजदूर, प्लंबर, राजमिस्त्री, मजदूर, पेंटर, वेल्डर, सिक्योरिटी गार्ड, कुली और भार ढोने वाले अन्य कामकाजी व्यक्ति आदि शामिल होंगे।
Published on:
18 Jan 2019 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
