28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीएम मोदी की झुंझुनूं रैली पर पानी की तरह बहाए जा रहे हैं रुपए, जानिए कहां कितना हो रहा खर्च ?

MODI RALLY IN JHUNJHUNU : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए झुंझुनूं सजने लगा है। सजावट में लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

4 min read
Google source verification
jhunjhunu

झुंझुनूं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए झुंझुनूं सजने लगा है। आठ मार्चको होने वाले प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सभा स्थल से लेकर शहरभर में तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई हैं। शहर के सर्किलों, डिवाइडर, सडक़ों व सरकारी तंत्र से जुड़ी बिल्डिंगों को सजाया-संवारा जा रहा है। कई दिनों से धूल फांक रहे अधिकांश सर्किलों को सजाने व टूटी सडक़ों का पेचवर्क करना शुरू कर दिया गया है। यहां तक की शहर के गली-मोहल्ले में साफ-सफाईका कार्य दिन रात कराया जा रहा है।

पीएम मोदी के झुंझुनूं का पल-पल का अपडेट

1. PM Modi Jhunjhunu visit : प्रधानमंत्री मोदी झुंझुनूं में डेढ़ घंटे रुकेंगे, ये है पीएम दौरे का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

2. PHOTOS : PM MODI RAJASTHAN VISIT : प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में दुल्हन की तरह सज रहा झुंझुनूं, भाजपा नेता भी बहा रहे पसीना

3. PM MODI IN JHUNJHUNU : देश के इन दस सबसे बेहतरीन जिला कलक्टरों का करेंगे सम्मान, राजस्थान के सिर्फ दो कलक्टर

4. राजस्थान में PM मोदी की रैली में 'भीड़' बनाएगी वर्ल्ड रिकॉर्ड! पहली बार हर एक कार्यकर्ता की होगी काउंटिंग

बाहर से आने वाले अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के ठहरने के लिए सर्किट हाउस, डाक बंगला, होटल रटीडीसी में व्यवस्थाओं को सुचारू किया गया है। कई दिनों से मरम्मत का इंतजार करने वाले डाक बंगले की मरम्मत शुरू कर दी गईहै।

डाक बंगले को सुधारने के लिए 4.43 लाख रुपए, वीआईपी संपर्क सडक़ के निर्माण कार्य के लिए 4.62 लाख रुपए, सर्किट हाउस में विभिन्न कार्यों के लिए एक लाख रुपए, पब्लिक पार्किंग सभा स्थल पर अस्थाई टॉयलेट निर्माण के लिए 4.75 लाख रुपए, विभिन्न पार्किंग से सभा स्थल तक संपर्क सडक़ के लिए 4.95 लाख रुपए, हेलीपेड निर्माण के लिए 4.95 लाख रुपए तथा हेलीपेड के लिए संपर्क सडक़ पर 4.95 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं।

वहीं, हवाई पट्टी स्थित सभा स्थल को तैयार करने के लिए कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। यहां पर समतलीकरण के लिए 4.65 लाख रुपए तथा यहां पर पेंटिंग के लिए 4.99 लाख रुपए की लागत से कार्य हो रहा है। शहर के अलग-अलग आने वाले लोगों की गाडिय़ों के लिए पार्किंग व्यवस्था की जा रही है।

आर्किटेक्ट और प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में डोम व पांडाल को तैयार करने बड़ी संख्या में मजदूर तैयार करने में जुटे हुए हैं। पांडाल में पांच लाख से भी अधिक लोगों के बैठने की व्यवस्थाएं की जा रही हैं।

सार्वजनिक निर्माण मंत्री युनूस खान सभा स्थल का जायजा लेने पहुंचे। उन्होंने सांसद संतोष अहलावत, जिलाध्यक्ष राजीवसिंह शेखावत, सभापति सुदेश अहलावत, कलक्टर दिनेशकुमार यादव, एसपी मनीष अग्रवाल समेत अन्य अधिकारियों से सभा स्थल की व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मोदी की रैली की तैयारियां


बगड़. कस्बे के रामलीला मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली की तैयारियों को लेकर नगरमंडल अध्यक्ष गोविंदसिंह राठौड़ की अध्यक्षता में बैठक हुई। प्रभारी भाजपा जिलामंत्री राकेश शर्मा ने पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचने का आह्वान किया। राठौड़ ने बताया कि आठ फरवरी को सुबह दस बजे बीएल चौक एवं पीरामल गेट से रैली में जाने वाले कार्यकर्ताओं के लिए गाडिय़ा रवाना की जाएगी।

इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष कुलदीप सिंह, महामंत्री नरेश शर्मा, वीरेंद्र सिंह राठौड़, यादवेंद्र सिंह राठौड़, ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मन्नालाल बागोरिया, किसान मोर्चा अध्यक्ष मातादीन सैनी, चेयरमैन सुशीला बुंदेला सहित कार्यकर्ता मौजूद थे।

एक हजार बाइकों पर सवार हो कर पहुंचेगे पीएम की रैली में
पिलानी. जिला मुख्यालय पर आठ मार्च को आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में भाग लेने के लिए क्षेत्र के भाजपा कार्यकता एक हजार बाइकों पर सवार हो कर रैली के माध्यम से सभा स्थल पहुंचेगें। आयोजन को लेकर रविवार को कस्बे के वाटिका रिसोर्ट में भाजपा जिला अध्यक्ष राजीव सिंह शेखावत के आतिथ्य में एक बैठक हुई। बैठक में चिड़ावा प्रधान कैलाश मेघवाल, पिलानी नगर मण्डल अध्यक्ष मुरलीमनोहर शर्मा, डुलानियां मण्डल अध्यक्ष दिलिप स्वामी सहित विशिष्ट अतिथि थे। बैठक में प्रधान मंत्री की रैली में क्षेत्र से भाजपा कार्यकर्ता एक हजार बाइकों पर सवार हो कर सभा स्थल पहुंचने का निर्णय किया गया।


आज निकालेंगे बाइक रैली

चिड़ावा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झुंझुनूं दौरे को लेकर सोमवार को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बाइक रैली निकाली जाएगी। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष अनूप भगेरिया ने बताया कि बाइक रैली जिलाध्यक्ष राजीव सिंह शेखावत के नेतृत्व में पिलानी से रवाना होगी। जो कि 11 बजे बाईपास चौराहा पहुंचेगी। यहां से पंडित गणेशनारायण मंदिर तक रैली निकाली जाएगी।

मोदी दौरे को लेकर भाजपा मण्डल की बैठक


उदयपुरवाटी. कस्बे में नई सब्जी मंडी के निकट भाजपा नगर मण्डल की बैठक अध्यक्ष गिदाराम सैनी की अध्यक्षता में रविवार को हुई। बैठक में प्रधानमंत्री के झुंझुनूं आगमन पर बुथ स्तर की रणनीती तैयार कर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी। पीएम की सभा में अधिक से अधिक कार्यकर्ता पहुंचे। जिसके लिए प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इस दौरान महामंत्री एडवोकेट लक्ष्मणराम सैनी, सीताराम जाँगिड़, नानूराम वाल्मिकी, पार्षद भंवरलाल सिंगोदिया आदि मौजूद थे।

बैठक आज
मंडावा. पीएम नरेंद्र मोदी के झुंझुनूं आगमन को लेकर भाजपा कार्यकताओं की बैठक सोमवार दोपहर 2 बजे वार्ड 6 स्थित बालाजी गेस्ट हाऊस में होगी। यह जानकारी भाजपा नगर मंडल महामंत्री गोविंद जोशी ने दी।

Story Loader