
अस्पताल में डॉक्टर व मरीज के परिजन के बीच हुई जमकर हाथापाई, कपड़े भी फाड़े
झुंझुनूं.
राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल में बुधवार को एक चिकित्सक व मरीज के परिजन के बीच मारपीट हो गई। हंगामा व मारपीट के बाद एसडीएम सुरेन्द्र सिंह यादव, सीओ सिटी ममता सारस्वत, कोतवाल गोपालसिंह ढाका पहुंचे।इस संबंध में दोनों पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। चिकित्सा कर्मियों ने रिपोर्ट में बताया कि आउटडोर के दौरान चिकित्सक सुबह वार्ड में राउंड पर थे।आरोप है कि इस दौरान बसपा नेता राजेन्द्र नारनौलिया वहां पर पहुंच गया। जबरन चिकित्सक को दिखाने की जिद करने लग गया। वहां मौजूद गार्ड के रोकने पर मारपीट कर दी। जानकारी लगने पर कार्यवाहक पीएमओ डॉ. शुभकरण कॉलेर पहुंचे तो उनके साथ भी धक्का-मुक्की की। शोर-शराबा सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई। दूसरी तरफ बसपा नेता राजेन्द्र नारनौलिया ने बताया कि बेटी के तेज बुखार व थॉयराइड की समस्या थी।हालात गंभीर होने पर चिकित्सक से परामर्श लेने के लिए वार्ड में गया था। वहां मौजूद गार्ड ने अभद्रता व मारपीट की। गार्ड की सूचना पर मौके पर पहुंचे कार्यवाहक पीएमओ डॉ. शुभकरण कालेर सहित अन्य स्टॉफ कर्मियों ने गाली-गलौच व मारपीट की। पर्ची व कपड़े फाड दिए।
वार्ड के बाहर धरना
घटना के बाद नारनौलिया वार्ड के बाहर धरने पर बैठ गए व आरोपित चिकित्सा कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। घटना की सूचना लगने पर एसडीएम झुंझुनूं सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। मामले की जांच के आश्वासन के बाद धरना समाप्त कर दिया।
बसपा ने दी आंदोलन की चेतावनी
इधर, मामले की जानकारी लगने पर बसपा जिलाध्यक्ष शुभकरण सिंह सावा के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने जिला कलक्टर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया कि डॉ. शुभकरण कॉलेर, नर्सिंगकर्मियों व सुरक्षा कर्मियों ने मारपीट करने सहित जाति ***** गालियां निकाली। पत्नी के साथ अभद्रता से पेश आए।ज्ञापन में डॉ. कालेर को एपीओ करने सहित नर्सिंगकर्मी व सुरक्षा कर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। ऐसा नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
Updated on:
13 Jun 2019 06:45 pm
Published on:
13 Jun 2019 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
