
Demo firing on jhunjhunu police
झुंझुनूं.
वे पिकअप में सवार होकर आए। करीब आधा दर्जन थे। सीधे पुलिस लाइन में घुसे। गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पिकअप को रोकने का इशारा भी किया, मगर बदमाश नहीं माने। आगे बढ़ गए। पुलिस ने नाकाबंदी की, जिसे बदमाशों ने तोड़ डाला।
यही नहीं बल्कि पीछा कर रहे पुलिसकर्मियों पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां भी बरसाई। कई पुलिसकर्मिायों की जान पर बन आई, मगर पुलिस ने हिम्मत नहीं हारी। खाकी का इकबाल बुलंद किए रखा। पुलिस ने गोलियों के बीच बैरिकेट्स लगाकर बेकाबू बदमाशों को काबू में किया।
काश! राजस्थान पुलिस बदमाशों का सामना इतनी ही हिम्मत से करें, क्योंकि ये ऊपर वाली घटना भी रियल नहीं बल्कि डेमो है। दरअसल, आईजी (एटीएस) बीजू जॉर्ज जोसेफ सोमवार को वार्षिक निरीक्षण पर झुंझुनूं आए। उनके सामने झुंझुनूं पुलिस ने अपराधियों पर लगाम कसने का डेमो दिया था।
दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या
बदमाशों के पिकअप में सवार होकर आने और पुलिस पर फायरिंग करने के डेमो के अलावा यहां एक महिला की दुष्कर्म के बाद हत्या की घटना का भी डेमो हुआ। जिसमें एक अज्ञात व्यक्ति ने पुलिस लाइन में दुष्कर्म के बाद महिला की हत्या कर दी थी। इस मामले में पुलिस ने अपने अनुसंधान के तरीके के बारे में बताया।
#JHUNJHUNU जिले में साइबर क्राइम पर लगेगा अंकुश- आईजी
सक्रिट हॉऊस में आईजी एटीएस बीजू जॉर्ज जोसेफ ने बातचीत में बढ़ते साइबर क्राइम से निपटने के सवाल पर कहा कि झुंझुनूं में साइबर क्राइम को लेकर समीक्षा की गई है। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को इस अपराधों में जुटे आरोपितों के खिलाफ साक्ष्य एकत्र कर उन तक पहुंचने के तरीकों के बारे में बताया है, जिससे इन अपराधों पर रोक लग सकेगी।
पिछले दिनों हरियाणा से अपराधियों की जिले में बढ़ती घुसपेठ पर उन्होंने कहा कि इसके लिए वाहनों की जांच बढ़ाई जाएगी, गांवों में मुखबिर तंत्र को मजबूत किया जाएगा ताकि समय रहते ऐसे अपराधियों तक पहुंचा जा सके, साथ ही ग्राउंड इंटेलीजेंस को मजबूत करने बोर्डर से लगी सीमाओं में पेट्रोलिंग बढ़ाने की बात कही।
Updated on:
29 May 2018 01:55 pm
Published on:
28 May 2018 08:38 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
