
Accident cases of tractor in sikar Rajasthan
सीकर.
यूं तो सड़क हादसे किसी सूरत में अच्छे नहीं। भले ही वो किसी भी वाहन से हुए हो, मगर ट्रैक्टर ट्रॉली से हुए हादसे अन्य हादसों की तुलना में अधिक भयावह होते हैं। इसलिए ट्रैक्टर चालकों को विशेष सावधानी बरतने की दरकार है। एक तो ट्रैक्टर ट्रॉली वैसे ही सही नहीं चलती और रही-सही कसर कई बार ओवरलोड से पूरी हो जाती है। आइए डालते हैं सीकर व झुुंझुनूं जिले में हुए कुछ ट्रैक्टर हादसों पर नजर।
ये हादसा सीकर-जयपुर रोड पर मंढ़ा स्टेंड के पास के पास हुआ था। पिलानी आईसीआईसीआई बैंक शाखा से वैन कैश लेने जा रही थी। अचानक वैन का टायर फट गया, जिससे वह अनियंत्रित हो गई और आगे चल रही ट्रैक्टर ट्रॉली से जा टकराई। इसके बाद तो सीमेंट के कट्टों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को भी पलटते देर नहीं लगी। दोनों वाहनों में सवार छह लोग घायल हुए।
सीकर जिले की जीर की पुलिस चौकी के पास खान में ट्रैक्टर अपने चालक ही पलट गया था, जिससे उसकी मौत हो गई। हालांकि इस हादसे में लोगों ने चालक की हत्या की आंशका भी जताई और आरोप लगाया कि चालक की हत्या कर उस टै्रक्टर पलटवाकर हादसे का रूप देने की कोशिश की गई है। इसके चलते छह घंटे तक चालक का शव भी नहीं उठाया गया था।
नवलगढ़ रोड स्थित रेलवे के फाटक नम्बर 24 पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली जयपुर-चूरू ट्रेन की चपेट में आ गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रैक्टर ट्रॉली के दो हिस्से हो गए। इसके बाद ट्रैक्टर ट्रेन से घसीटता हुआ करीब दो सौ मीटर दूर जा गिरा। उल्लेखनीय है दो ट्रैक्टर-ट्रोलियां डूडवा गांव से लक्ष्मणगढ़ की ओर आ रही थी। एक ने तो फाटक पार कर लिया, मगर दूसरी ट्रैक्टर ट्रॉली फाटक पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में टै्रक्टर चालक डूडवा निवाी सुल्तान को जान गंवानी पड़ी थी।
सीकर जिले के गांव सिरोही में बाइपास रोड पर आमावाली निवासी आंची देवी पत्नी सांवलराम (50) ढाणी अमरसिंह वाली सड़क के किनारे से अपने खेत जा रही थी। आगवाड़ी फाटक की तरफ से आ रहे टैक्टर नेउसको टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। महिला के टक्कर लगते ही ट्रैक्टर पलट गया था।
जयपुर-झुंझुनूं बाइपास पर ट्रैक्टर-स्कॉर्पियों की आमने सामने भिड़ंत हुई। यह हादसा भी इतना जबरदस्त था कि इसमें भी ट्रैक्टर के दो टुकड़े हो गए। चौंकाने वाली बात यह थी कि हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक स्कॉर्पियों चालक सहित दो जनों के कोई चोट नहीं लगी। तीनों लोग वाहनों को छोड़कर मौके से भाग गए।
Updated on:
28 May 2018 03:55 pm
Published on:
28 May 2018 03:52 pm
बड़ी खबरें
View Allसीकर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
