9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Mobile free आप फ्री फोना लेना चाहते हो तो पढ़ें यह खबर

शिविर में आईजीएसवाई पोर्टल पर लाभार्थी का डाक्यूमेंट-केवाईसी किया जाएगा। पोर्टल पर लाभार्थी का जनाधार नम्बर डालकर उसके विवरणों को सत्यापित किया जाएगा। सत्यापित होने की दशा में लाभार्थी द्वारा अपने साथ लाए गए मोबाइल फोन पर जनाधार ई-वॉलेट इंस्टॉल किया जाएगा। इसके बाद लाभार्थी के पैन कार्ड का विवरण आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज करके ई-वॉलेट के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके बाद लाभार्थी इन फॉर्म को लेकर मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के काउंटर पर जाकर सिम का एवं डाटा प्लान का चयन करेगा।

3 min read
Google source verification
आप फ्री फोना लेना चाहते हो तो पढ़ें यह खबर

आप फ्री फोना लेना चाहते हो तो पढ़ें यह खबर

Mobole free
झुंझुनूं. आप राजस्थान की रहने वाली महिला हो, आप मुख्यमंत्री की तरफ से फ्री में स्मार्ट फोन लेना चाहती हो तो यह खबर आपके बहुत काम की हो सकती है। राजस्थान में इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना दस अगस्त से शुरू होगी। योजना के तहत चिरंजीवी परिवार की महिलाओं को स्मार्ट फोन मय इंटरनेट उपलब्ध करवाया जाएगा। योजना के तहत झुंझुनूं जिले में कुल 13 स्थानों पर शिविर लगाए जाएंगे। जिला मुख्यालय पर 2 शिविर लगेंगे। वहीं, 11 शिविरों का आयोजन पंचायत समिति मुख्यालय पर किया जाएगा।

प्रथम चरण में 10 अगस्त से जिले के 3 स्थानों पर स्मार्ट फ़ोन वितरण शिविर लगाए जाएंगे। इनमें जिला मुख्यालय पर जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय एवं आर आर मोरारका राजकीय महाविद्यालय में लगेगा। वहीं, पंचायत समिति खेतड़ी के बालिका छात्रवास स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शिविर आयोजित किये जायेगे। इसके बाद चरणबद्व तरीके से अन्य स्थानों पर शिविर आयोजित होंगे। जिला स्तरीय उद्धघाटन समारोह का आयोजन 10 अगस्त को जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में होगा।

शिविर में क्या लेकर आएं लाभार्थी

- जनाधार कार्ड
- आधार कार्ड
-पैन कार्ड
- जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल फोन
-अध्ययनरत छात्राएं अपने साथ आईडी कार्ड/ एनरोलमेंट कार्ड
- विधवा महिला पीपीओ साथ लाएं।

यूं प्राप्त करने होंगे

सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक घनश्याम गोयल ने बताया कि शिविर में आईजीएसवाई पोर्टल पर लाभार्थी का डाक्यूमेंट-केवाईसी किया जाएगा। पोर्टल पर लाभार्थी का जनाधार नम्बर डालकर उसके विवरणों को सत्यापित किया जाएगा। सत्यापित होने की दशा में लाभार्थी द्वारा अपने साथ लाए गए मोबाइल फोन पर जनाधार ई-वॉलेट इंस्टॉल किया जाएगा। इसके बाद लाभार्थी के पैन कार्ड का विवरण आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज करके ई-वॉलेट के लिए रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। इसके बाद लाभार्थी इन फॉर्म को लेकर मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी के काउंटर पर जाकर सिम का एवं डाटा प्लान का चयन करेगा। साथ ही मोबाइल कंपनी के काउंटर पर जाकर अपनी इच्छा अनुसार मोबाइल फोन का चयन करेगा। इस सब के बाद भरे हुए फॉर्म को लेकर अंतिम काउंटर पर जाएगा। जहां उपस्थित कार्मिक उसके फॉर्म में अंकित सूचनाएं एवं लाभार्थी द्वारा प्रस्तुत समस्त दस्तावेजों को स्कैन कर आईजीएसवाई पोर्टल पर दर्ज एवं अपलोड करेगा। यह प्रक्रिया पूरी होते ही लाभार्थी द्वारा लाये गये फोन में पूर्व में इंस्टाल किये गये ई-वॉलेट में राज्य सरकार द्वारा कुल 6800 रुपए हस्तांतरित कर दिए जाएंगे। इस राशि का उपयोग कर लाभार्थी पूर्व में चयन किये गये मोबाइल फोन तथा सिम प्राप्त कर सकेगा।
राज्य सरकार की ओर से लाभार्थी के ई-वॉलेट में 6125 रुपये मोबाइल फोन के लिये तथा 675 रुपये सिम कार्ड मय इंटरनेट डाटा प्लान के लिये हस्तांतरित किये जायेंगे। राज्य सरकार द्वारा अप्रेल 2024 एवं अप्रेल 2025 में भी इंटरनेट के लिए प्रति वर्ष 900 रुपए हस्तांतरित किए जाएंगे। लाभार्थी को शिविर में आते समय उसके जनाधार कार्ड में दर्ज मोबाइल नम्बर वाला मोबाइल उसके साथ लाना आवश्यक होगा। अगर लाभार्थी का मोबाइल नम्बर बदल गया है तो वह शिविर में आने से पूर्व ई-मित्र पर जाकर अपने जनाधार में अपना नया नम्बर दर्ज करवा लें। योजना में अपनी पात्रता जनसूचना पोर्टल पर जनाधार नंबर दर्ज करके जांची जा सकती है।


प्रथम चरण में इन श्रेणी को मिलेगा स्मार्टफोन
- सरकारी विद्यालयों में 9 से 12वीं कक्षा में अध्यनरत छात्राएं

- सरकारी उच्च शिक्षण संस्थाओं में अध्ययनरत छात्राएं

- विधवा एवं एकल नारी पेंशन प्राप्त करने वाली महिलाएं

- महात्मा गांधी नरेगा के तहत 100 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया

- इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 50 कार्य दिवस पूर्ण करने वाले परिवार की महिला मुखिया


जिला मुख्यालय:

जेपी जानू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, झुंझुनू

आरआर मोरारका राजकीय महाविद्यालय, झुंझुनू

पंचायत समिति मुख्यालय:

-जेके मोदी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय झुंझुनू

-अंबेडकर भवन, अलसीसर

-धर्मशाला राजकीय सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र, बुहाना

-डालमिया शिक्षा समिति (डालमिया बॉयज स्कूल पुराना भवन), चिड़ावा

-बालिका छात्रवास स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खेतड़ी

-बचपन प्ले स्कूल नया बाजार, नवलगढ़

-किसान सेवा केंद्र पंचायत समिति परिसर, सूरजगढ़ -

-पंचायत समिति नया भवन, उदयपुरवाटी

-अंबेडकर भवन, मंडावा

-गोयनका स्कूल रामलीला मैदान (तालाब के पास), पिलानी

-राजीव गांधी सेवा केंद्र, सिंघाना