19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेरोजगारों के लिए आई खुशखबरी, बिना एग्जाम दिए अब ऐसे मिलेगी कच्ची नौकरी

ग्रामीण क्षेत्रों में जहां 200 पौधे एक साथ लगाए जाएंगे वहां एक अकुशल श्रमिक को लगाया जाएगा। पौधे सरकारी स्थान, ग्राम पंचायत, मुक्ति धाम, जोहड़, गोशाला व एवं अन्य सार्वजनिक स्थान पर होने चाहिए।

2 min read
Google source verification

पौधों में नियमित खाद, पानी डालने व उनकी रखवाली करने वालों को सरकार बढावा देगी। उनको कच्ची नौकरी पर रखा जाएगा। इससे दो फायदे होंगे। पहला पौधों की सुरक्षा होगी, उनको खाद पानी मिलेगा तो वे बड़े वृक्ष बनेंगे। दूसरा फायदा यह होगा कि ग्रामीणों को रोजगार मिल जाएगा।

पर्यावरण प्रेमी को मानदेय मिलने से वे ज्यादा उत्साह व मेहनत से कार्य करेंगे। इसे वाच एंड गार्ड नाम दिया गया है। यह ग्रामीण क्षेत्रों में होगा, पूरे राज्य में लगभग सात से आठ हजार ग्रामीणों को रोजगार मिलने की संभावना है। जरूरत के अनुसार इनकी संया कम और ज्यादा हो सकती है। जिले सहित पूरे राज्य में हर बार पौधे तो खूब लगाए जाते हैं लेकिन उनकी समय पर देखभाल नहीं होती। समय पर खाद पानी नहीं डाला जाता तो अधिकांश जलकर नष्ट हो जाते हैं। इस योजना में श्रमिक लगाने से पौधों के बचने की संभावना बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें : Vande Bharat: बल्ले-बल्ले! अब हफ्ते में 3 दिन इस रूट पर भी चलेगी वंदेभारत

200 पर एक श्रमिक

ग्रामीण क्षेत्रों में जहां 200 पौधे एक साथ लगाए जाएंगे वहां एक अकुशल श्रमिक को लगाया जाएगा। पौधे सरकारी स्थान, ग्राम पंचायत, मुक्ति धाम, जोहड़, गोशाला व एवं अन्य सार्वजनिक स्थान पर होने चाहिए। अकेले झुंझुनूं जिले में 185 जगह ऐसी चिन्हित कर ली गई है, जहां अकुशल श्रमिकों को वाच एंड वार्ड नियुक्ति किया जाएगा।

पांच से छह हजार का भुगतान

जिस ग्रामीण को पौधों की रखवाली की जिमेदारी दी जाएगी उसे नरेगा के मद में अकुशल श्रमिक के नियमों के अनुसार भुगतान किया जाएगा। ऐसे में नियमित कार्य करने व पौधों की सही तरीके से सुरक्षा करने पर ही उसे लगभग पांच से छह हजार रुपए प्रति माह का भुगतान किया जा सकेगा। लेकिन अगर उसने कार्य में लापरवाही बरती तो भुगतान कम भी हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : Today Kota Mandi Price: सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के भावों में आई गिरावट तो सरसों में तेजी, देखें आज के भाव

इनका कहना है

जहां लगभग 200 पौधे लगाए जाएंगे वहां अकुशल श्रमिक को नियुक्त किया जाएगा। इसे भुगतान नरेगा के मापदंडों के अनुसार दिया जाएगा। योजना अच्छी है। इससे पौधों की रखवाली होगी। भुगतान तभी पूरा मिलेगा जब वह नियमों के अनुसार कार्य करेगा। पौधे नष्ट होने पर भुगतान भी कम हो जाएगा।

अबालाल मीणा, सीइओ, जिला परिषद झुंझुनूं


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग