खाली चल रही ट्रेन
रेलवे सूत्रों ने बताया कि वर्तमान में वंदे भारत उदयपुर से जयपुर के बीच सप्ताह में छह दिन चल रही है, लेकिन इसे पर्याप्त यात्री भार नहीं मिल रहा। इसके चलते यह ट्रेन खाली चल रही है। ऐसे में उदयपुर-जयपुर वंदे भारत को अब सप्ताह में तीन दिन बुधवार, शुक्रवार व रविवार को ही संचालित किया जाएगा। इसके हॉल्ट स्टेशन और संचालन के समय में भी बदलाव किया गया है। इसके अलावा उदयपुर-जयपुर और उदयपुर से कोटा होकर आगरा फोर्ट जानी वाली ट्रेनों का नंबर भी अलग-अलग होगा। 2 घंटे पहले होगी रवाना
वंदे भारत ट्रेन उदयपुर सिटी से अभी सुबह 7.50 बजे चलकर दोपहर 2.10 बजे जयपुर पहुंचती है, लेकिन सितम्बर में इसे 2 घंटे 5 मिनट पूर्व सुबह 5.45 बजे चलाने की योजना है। इसके बाद ट्रेन कोटा होते हुए दोपहर 2.30 बजे आगरा पहुंचेगी। इसके बाद ट्रेन दोपहर 3 बजे आगरा से रवाना होकर कोटा होते हुए रात 11.45 बजे पर उदयपुर पहुंचेगी। ट्रेन के नए मार्ग के लिए किराया सूची तैयार की जा रही है। यात्री ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यमों से ट्रेन में बुकिंग करवा सकेंगे।
इन स्टेशनों पर रहेंगे स्टॉपेज
उदयपुर-जयपुर वंदे भारत बुधवार, शुक्रवार और रविवार को तीन दिन ही संचालित की जाएगी। इस दिन ट्रेन उदयपुर से राणा प्रताप नगर, मावली, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, विजयनगर, अजमेर, किशनगढ़ से होते हुए जयपुर तक चलेगी, जबकि सोमवार, गुरुवार और शनिवार को ट्रेन उदयपुर से राणा प्रतापनगर, मावली जंक्शन, चंदेरिया, कोटा, सवाईमाधोपुर, गंगापुर सिटी, बयाना होते हुए आगरा फोर्ट तक संचालित की जाएगी।