31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोविंद देव गिरी झुंझुनूं में बोले , मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाए

जिन बड़े बड़े मंदिरों को सरकार ने अधिग्रहण कर रखा है, उन मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाए।

2 min read
Google source verification
jhunjhunu news

झुंझुनूं में प्रवचन देते गोविंद देव गिरी।

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि ने कहा कि जिन बड़ेबड़े मंदिरों को सरकार ने अधिग्रहण कर रखा है, उन मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त किया जाए। मंदिरों का धन हिन्दू समाज के लिए व मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए लगना चाहिए। राजस्थान के झुंझुनूं शहर में आए गोविंददेव गिरि ने कहा कि मथुरा के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट विपक्ष की आपत्ति को खारिज कर चुका है, अब हम हाईकोर्ट के अगले निर्देश का इंतजार कर रहे हैं। उनका फैसला ट्रस्ट मानेगा। एक सवाल के जवाब में कहा कि अशोक सिंघल के समय कुछ सर्वे हुए थे, ऐसा आंकलन है कि करीब तीन हजार ऐसे स्थान चिहिन्त किए गए थे, जहां पहले मंदिर थे, वहां दूसरे स्थान बना दिए गए। सिंघल ने एक बात कही थी, इन बातों को किनारे कर सकते हैं, यदि तीन प्रमुख स्थान काशी, अयोध्या व मथुरा बिल्कुल शांति के साथ प्राप्त हो जाएं। उनकी बात को नहीं भूलना चाहिए। इसके बाद बाकी बातों को फिर से उखाड़ने की जरूरत नहीं रहेगी।

कोरिडोर के नाम पर केवल पर्यटन स्थल नहीं बने

मंदिरों के कोरिडोर के सवाल पर कहा कि मंदिरों का विकास तो होना चाहिए। आस्था नहीं टूटनी चाहिए। कोरिडोर के नाम पर केवल पर्यटन स्थल नहीं बनना चाहिए। पर्यटन स्थल बनने से तीर्थस्थल की पवित्रता कम हो जाती है। लेकिन अयोध्या में पवित्रता का वातावरण बनाए रखेंगे। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने इसके लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं। एक सवाल के जवाब में कहा कि गणपति की मूर्तियां किस पदार्थ की बनी हुई है, इसका उल्लेख उस पर होना चाहिए। वक्फ बोर्ड के कानून पर कह कि यह न्यायसंगत नहीं है। पुरानी सरकारों ने जो पाप किए, उनका विरोध किया जाना चाहिए।

अनेक संगठनों ने किया गोविंद देव गिरी का अभिनंदन

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरि का अनेक संगठनों की ओर से अभिनंदन किया गया। इस दौरान उन्होंने राणी सती मंदिर में पूजा अर्चना कर देश की खुशहाली की कामना की। मंदिर में श्रद्धालुओं को प्रवचन देते हुए सभी बातों को भुलाकर एकजुट रहने का आह्वान किया। इस दौरान मंदिर के सतीश झुंझुनूंवाला, देवेन्द्र झुंझुनूंवाला, महामंडलेश्वर अर्जुनदास बगड़, भाजपा जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, बृज स्मृति प्रन्यास के सीए मनीष अग्रवाल, राजकुमार मोरवाल, जिला प्रमुख हर्षिनी कुल्हरी,स्वामी नारायण मंदिर की तरफ से सुभाष तेतरवाल, आरएसएस के अशोक सिंह शेखावत, राजेन्द्र भाम्बू, विश्व हिन्दू परिषद के विनोद सिंघानिया, श्रीकांत गाडि़या, पवन केजड़ीवाल, कपिल गाडि़या, दिनेश अग्रवाल, नवल शर्मा, नारायण जालान, परमेश्वर हलवाई व अन्य ने अभिनंदन किया। इस दौरान विपुल छक्कड सहित बडी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।