3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Gulab Giri Temple गुलाब गिरी मंदिर तक जा सकेंगे वाहन

अब मंदिर तक सड़क बनने से बाबा के भक्त वाहनों से भी पहाड़ी की चोटी तक पहुंच सकेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर पहाड़ी के ऊपर होने से भक्तों को चढऩे में परेशानी होती थी। मंदिर तक जाने के लिए संकरी व खड़ी करीब 150 सीढिय़ां चढऩी पड़ती थी।

2 min read
Google source verification
Gulab Giri Temple गुलाब गिरी मंदिर तक जा सकेंगे वाहन

Gulab Giri Temple गुलाब गिरी मंदिर तक जा सकेंगे वाहन

Gulab Giri Temple Beebasar

राजस्थान के झुंंझुनूं जिले की ग्राम पंचायत बीबासर में पहाडी़ पर स्थित बाबा गुलाब गिरी मंदिर में दर्शन करना पहले से ज्यादा आसान हो जाएगा। अब मंदिर तक सड़क बनने से बाबा के भक्त वाहनों से भी पहाड़ी की चोटी तक पहुंच सकेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर पहाड़ी के ऊपर होने से भक्तों को चढऩे में परेशानी होती थी। मंदिर तक जाने के लिए संकरी व खड़ी करीब 150 सीढिय़ां चढऩी पड़ती थी। अब यहां मुख्यमंत्री की बजट घोषणा की पालना में मुख्य मार्ग से मंदिर तक करीब तीन सौ मीटर तक सड़क बनाई जा रही है। मुकेश बलौदा ने बताया कि पूरे झुंझुनूं जिले के अलावा बाबा के भक्त हरियाणा व दिल्ली में भी हैं। हर साल भाद्रपद माह में पूर्णिमा को मुख्य मेला भरता है। एक दिन पहले भी जागरण व अन्य कार्यक्रम होते हैं। Beebasar सैकड़ों की संख्या में अस्थाई दुकानें लगाई जाती हैं। बाबा के मंदिर में नियमित आने वाले आकाश डांगी, गजेन्द्र कुमावत, राजू सैन,विजय कुमार मीणा, रजनीश धाबाई, प्रभुदयाल हलवाई, मुकेश शर्मा, पवन बलौदा व अन्य ने बताया कि हरियाणा के खरखरी गांव से बाबा गुलाब गिरी यहां आए थे। यहां अपना धूणा लगाया था। अब मनौती मांगने के लिए बाबा के भक्त दूर-दूर से यहां आते हैं। पूजा अर्चना करते हैं। ग्रामीणों का दावा है कि आस-पास के गांवों में सबसे बड़ा मेला यहीं भरता है। मेले के दौरान निशुल्क भंडारा, चिकित्सा शिविर व अन्य कार्यक्रम भी होते हैं। महंत सामंत गिरी और तूफान गिरी के सानिध्य में मंदिर की पूजा अर्चना व देखरेख की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क बनवाने में परिवहन मंत्री बृजेन्द्र ओला का विशेष योगदान रहा है।

यूं बनेगी सड़क
कुल लम्बाई: 300 मीटर
कार्य शुरू: जुलाई 2022
स्वीकृत राशि: 259.75 लाख

बाबा के प्रति सभी लोगों की गहरी आस्था है। हर वर्ष भाद्रपद की पूर्णिमा को विशाल मेला भरता है। जिले के अलावा अन्य स्थानों से भी बड़ी संख्या में भक्त मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं।
उर्मिला डांगी, सरपंच