scriptHitech Gaushala : gopal gaushala Jhunjhunu Rajasthan | राजस्थान में अनूठी गोशाला : यहां AC में रहती हैं गायें, फिल्टर का पीतीं है पानी | Patrika News

राजस्थान में अनूठी गोशाला : यहां AC में रहती हैं गायें, फिल्टर का पीतीं है पानी

locationझुंझुनूPublished: Nov 20, 2022 02:33:09 pm

Submitted by:

Kamlesh Sharma

Jhunjhunu gopal gaushala : गर्मी में एसी, सर्दी में हीटर, नहाने को फव्वारे, भजन सुनने को म्यूजिक सिस्टम और पीने को फिल्टर पानी...। जी हां...! हम किसी फाइव स्टार होटल की नहीं बल्कि झुंझुनूं की गोपाल गोशाला की बात कर रहे हैं।

gaushala_jhunjhunu.jpg

जितेन्द्र योगी/झुंझुनूं। गर्मी में एसी, सर्दी में हीटर, नहाने को फव्वारे, भजन सुनने को म्यूजिक सिस्टम और पीने को फिल्टर पानी...। जी हां...! हम किसी फाइव स्टार होटल की नहीं बल्कि झुंझुनूं की गोपाल गोशाला की बात कर रहे हैं। यहां आधुनिक गोशाला में गायें कान्हा के भजन सुनते हुए दूध देती हैं। यहां बछड़ों का भी नामकरण होता है और सभी उनको नाम से ही बुलाते हैं। गाय-बछड़ों को नहलाने के लिए बड़ी गैलरी में दोनों तरफ फव्वारे लगे हैं। जब गायें गैलरी में निकलती हैं तो फव्वारे उन्हें पूरी तरह नहला देते हैं। यहां की गाय वाटिका का दृश्य अलग ही है। वाटिका में सभी प्रकार की नस्ल की गायों की प्रतिमाएं बना रखी हैं।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.