
सावन माह में शिव अभिषेक का महत्व बताया
सावन माह में शिव अभिषेक का महत्व बताया
झुंझुनंू. चंचलनाथ टीला में आयोजित शिव महापुराण के दूसरे दिन शनिवार को कथा वाचक मनीषनाथ ने कहा कि व्यासजी ने श्रावण मास को अत्यन्त दुर्लभ बताया है। इस मास में भगवान शिव का पूजन व अभिषेक करने वाला मनुष्य बहुत ही भाग्यशाली होता है। चंचलनाथ टीले के संत विचारनाथ के सानिध्य में चल रही कथा के दौरान संत महावीर नाथ, बिहारीजी मन्दिर के संत प्रेमदास, कथा संयोजक दीपक मोदी, नगरपरिषद् के आयुक्त रामनिवास कुमावत, उमाशंकर महमिया, अजय सैनी, महेश बसावतिया, नारायण कुमावत चूरू, रामगोपाल महमिया, महेश शर्मा , सुरेन्द्र जोशी, राकेश सोनी, जयप्रकाश शर्मा, महावीर सैनी, राकेश व्यास, नथमल पटेल आदि श्रद्धालु महिला व पुरुष मौजूद रहे।
सिंघाना में मेला भरा
बुहाना. सिंघाना गांव स्थित शनिदेव मंदिर प्रांगण में शनिवार को मेला भरा। मेले में आस-पास के श्रद्धालुओं ने धोक लगाई । शुक्रवार रात को मंदिर प्रांगण में जागरण हुआ। जागरण में हरियाणा के सोनीपत की आरती जांगड़ा, कुक्की राजस्थानी एवं उनकी पार्टी ने प्रस्तुति दी। शनिवार को सुबह आरती के साथ भंडारा लगा। भंडारा का प्रसाद के बाद मेले में कुश्ती दंगल हुआ। दंगल में पहलवानों ने दमखम दिखाया। विजेता पहलवानों को मेला समिति की तरफ से नकद इनाम दिया गया। यह जानकारी प्रमोद कुमार ने दी।
खेतड़ी में शनि महोत्सव का समापन
खेतड़ी. शनि मन्दिर में शनिदेव मन्दिर सेवा समिति के तत्वावधान में शनिवार को मेले के साथ दो दिवसीय शनि महोत्सव का समापन हुआ। शनिवार को भगवान शनिदेव की प्रतिमा को विशेष पुष्पों से शृंगारित किया गया व महाआरती का आयोजन हुआ तथा दोपहर में मन्दिर परिसर मे मेले का आयोजन हुआ। इससे पूर्व शुक्रवार की रात्रि में मन्दिर परिसर में जागरण हुआ। इसमे श्री बालाजी सत्संग पार्टी के कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुतियां दी। महाआरती में सुशील कानोडिया, रामावतार सैनी, रामकिशन भार्गव, सत्यनारायण भार्गव, रामवतार भार्गव, विश्वनाथ शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा, कैलाश जाजोरिया, विजेश मारवाल, मनोज कुमार, छगनलाल, गिरधारीलाल, गणपतराम अग्रवाल सहित सैकड़ों श्रद्धालुओ ंने भाग लिया।
शिविर में कावडिय़ों का स्वागत
बुहाना. सिंघाना के बुहाना मोड़ पर शिव भक्त मंडल द्वारा लगाए जा रहे कावड़ शिविर में हरिद्वार से कावड़ लेकर आने शुरू हो गए। शनिवार को हरिद्वार से चंवरा जाने वाले कावडिए शिविर में पहुंचे। जिनका गुजरवास के पूर्व सरपंच जगदीश प्रसाद गुर्जर, सुरेश बागड़ी बजरंग लाल सैनी व रामावतार सैनी ने स्वागत किया। यह शिविर मंगलवार तेरस तक चलेगा। जिसमें हरिद्वार व लोहार्लगल से कावड़ लाने वालों के लिए विश्राम की सारी सुविधाएं उपलब्ध है। शिविर में सहयोग करने वालों में महावीर यादव, ठेकेदार लीलाधर सैन, इंद्राज बागड़ी, पप्पू बागड़ी, गोलू, सुभाष भाटी, राजेश डांगी रहे।
Published on:
28 Jul 2019 12:15 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
