
बेमौसम बारिश का असर : मच्छरों का बढ़ा प्रकोप, डेंगू के बढ़ रहे मामले
सुरेंद्र डैला.
चिड़ावा. मौसम में हो रहे बदलाव और लगातार बारिश के कारण डेंगू तेजी से पांव पसार रहा है। प्रदेशभर में पिछले पांच माह में डेंगू के करीब चार सौ मरीज सामने आ चुके हैं। इसे लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ गई है।
डेंगू के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो हर महीने औसतन 80 से ज्यादा मरीज अस्पताल में पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही मलेरिया के भी मरीज बढ़े हैं। डेंगू के सबसे ज्यादा मरीज जयपुर में सामने आए हैं। यहां सौ मरीज मिल चुके हैं। जबकि झुंझुनूं में पांच महीने में डेंगू के 12 मरीज मिले।
प्रदेशभर में डेंगू के 412 मरीज मिलेअजमेर में 18, अलवर में 17, बांसवाड़ा में दो, बाड़मेर में 37, भरतपुर में 14, भीलवाड़ा में चार, बीकानेर में दो, बुंदी में तीन, चित्तौडग़ढ़ में आठ, चूरू में छह, दौसा में 32, धौलपुर में 12, डूंगरपुर में तीन, हनुमानगढ़ में दो, जयपुर में 100, जैसलमेर में एक, झुंझुनूं में 12, जोधपुर में पांच, करौली में 19, कोटा में छह, नागौर में पांच, पाली में एक, राजसमंद में पांच, सवाई माधोपुर में 18, श्रीगंगानगर में दो, सीकर में 13, सिरोही में एक, टोंक में 11, उदयपुर में 53 मरीज मिले। वहीं बांरा, जालौर, झालावाड़, प्रतापगढ़ में कोई पॉजिटिव नहीं मिला।
प्रदेश में मलेरिया के 64 पॉजिटिव
प्रदेश में मलेरिया के 64 मरीज मिल चुके हैं। जिसमें अलवर में दो, बांसवाड़ा में एक, बांरा में एक, बाड़मेर में 35, दौसा में दो, हनुमानगढ़ में एक, जैसलमेर में आठ, जोधपुर में एक, नागौर में दो, पाली में दो, प्रतापगढ़ में पांच, श्रीगंगानगर में दो, उदयपुर में दो मरीज शामिल हैं। वहीं चिकनगुनियां के दस मरीज मिले। जिसमें अलवर में दो, दौसा में एक, जयपुर में एक तथा उदयपुर में छह मरीज मिले।
यूं करें बचाव-घर में कीटनाशक दवा का छिडक़ाव।
-घर के आस-पास पानी जमा होने से रोके।-कूलर का पानी सप्ताह में एक बार जरूर बदले।
-हाथ-पैर पूरी तरह से ढक़ने वाले कपड़े पहने।-सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें।
मच्छर भगाने वाली दवाइयों का प्रयोग करें।टंकियों-बर्तनों को ढक़ कर रखें।
इनका कहना है-
बेमौसम बरसात के कारण मौसमी बीमारियां फैल रही हैं। इसे लेकर विभाग पूरी तरह से सतर्क है। मौसमी बीमारियों को लेकर लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है।-डॉ.अनिल लांबा, बीसीएमओ, चिड़ावा
Published on:
20 Jun 2023 12:58 am
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
