28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छह महीने से अटकी है सामाजिक सुरक्षा पेंशन

issue of the Social security pension : पेंशन के लिए पात्र आशार्थियों का कहना है कि उनकी दिसंबर 2022 में अंतिम बार पेंशन आई थी। इसके बाद उन्हें पेंशन नहीं मिली है। जबकि पेंशन के लिए सत्यापन समेत अन्य सभी कार्रवाई कर ली गई। अभी तक उनके खातों में पेंशन नहीं आई है।

less than 1 minute read
Google source verification
छह महीने से अटकी है सामाजिक सुरक्षा पेंशन

छह महीने से अटकी है सामाजिक सुरक्षा पेंशन

जितेंद्र योगी

झुंझुनूं. issue of the Social security pension : भौतिक सत्यापन नहीं होने के कारण प्रदेश में कई लोगों की पेंशन अटकी हुई है। लेकिन इनमें कई ऐसे भी हैं जिन्होंने सत्यापन करवा लिया, इसके बावजूद पेंशन के लिए दफ्तरों के चक्कर काट रहे हैं। कई ऐसे हैं जिनके केवल पेंशन ही सहारा है। पिछले छह महीने से उन्हें पेंशन नहीं मिली, इससे उन्हें संकटों का सामना करना पड़ रहा है।

पांच महीने की अटकी, अब छठा भी पूरा हुआ
पेंशन के लिए पात्र आशार्थियों का कहना है कि उनकी दिसंबर 2022 में अंतिम बार पेंशन आई थी। इसके बाद उन्हें पेंशन नहीं मिली है। जबकि पेंशन के लिए सत्यापन समेत अन्य सभी कार्रवाई कर ली गई। अभी तक उनके खातों में पेंशन नहीं आई है।


प्रदेश में पेंशन धारक

केंद्र सरकार की तरफ से पेंशन पाने वाले लाभार्थी
वृद्धावस्था पेंशन-874663
विधवा पेंशन-392777
विशेष योग्यजन-24858
कुल पेंशन भोगी-1292298


राज्य सरकार की तरफ से पेंशन पाने वाले लाभार्थी

वृद्धजन पेंशन-5365613
एकल नारी पेंशन-1822919
विशेष योग्यजन पेंशन-628070
कृषक वृद्धजन पेंशन-241472
कुल पेशंन भोगी-8058074

झुंझुनूं जिले के पेंशन धारक
केंद्र सरकार की तरफ से पेंशन पाने वाले लाभार्थी
वृद्धावस्था पेंशन-8213
विधवा पेंशन-6272
विशेष योग्यजन-777
कुल पेंशन भोगी-15262

राज्य सरकार की तरफ से पेंशन पाने वाले लाभार्थी

वृद्धजन पेंशन-179962
एकल नारी पेंशन-64580
विशेष योग्यजन पेंशन-19858
कृषक वृद्धजन पेंशन-14151

कुल पेशंन भोगी-278545

क्या कहते हैं जानकार
जिन लोगों की पांच-छह महीने से पेंशन अटकी हुई है, उन लोगों का सत्यापन नहीं हुआ होगा। इसकी जांच की जाएगी कि किस कारण पेंशन अटकी है। फिर भी कोई दिक्कत है तो जयपुर से पत्र व्यवहार कर लिया जाएगा।
-मो. अशफाक, सहायक निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, झुंझुनूं


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग