29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल्ली से भगा लाया नाबालिग, दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम को देखकर किया ये ड्रामा

झुंझुनूं. एक युवक दिल्ली से एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाया। जिसे दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को झुंझुनूं से पकड़ा। जानकारी के मुताबिक दुलेड़ा, बहादुरगढ़ निवासी आरोपित मंजीत (25) दिल्ली से एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाकर ले आया।

2 min read
Google source verification
delhi crime branch teem news

दिल्ली से भगा लाया नाबालिग, दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम को देखकर किया ये ड्रामा

झुंझुनूं. एक युवक दिल्ली से एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाया। जिसे दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने रविवार को झुंझुनूं से पकड़ा। जानकारी के मुताबिक दुलेड़ा, बहादुरगढ़ निवासी आरोपित मंजीत (25) दिल्ली से एक नाबालिग को बहला-फुसलाकर भगाकर ले आया। पुलिस से बचने के लिए आरोपित कुछ दिनों से मण्डावा मोड स्थित बसंत विहार में किराए के मकान से रह रहा था। मोबाइल लोकेशन पर शाम को दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने उसे दबोच लिया। पुलिस को देखकर उसने तबीयत बिगडऩे का ड्रामा किया। इस पर पुलिस इलाज के लिए राजकीय बीडीके अस्पताल लेकर पहुंची। इलाज के बाद क्राइम ब्रांच की टीम दिल्ली के लिए लेकर रवाना हो गई।

नाबालिग का नहीं लगा सुराग, पुलिस टीम हुई रवाना
बिसाऊ. कस्बे से शनिवार शाम को गायब हुई नाबालिग का सुराग 24 घंटे बाद भी नहीं लग पाया। अज्ञात आरोपी की धरपकड़ तथा नाबालिग को दस्तयाब करने के लिए बिसाऊ थाने से टीम रवाना हुई। एसएचओ हरदयाल सिंह ने बताया कि पुलिस मामले में सही दिशा में काम कर रही है और जल्द ही आरोपी युवक पकड़ लिया जाएगा। गौरतलब है कि कस्बे के वार्ड 4 निवासी एक युवक ने शनिवार रात 11 बजे थाने में पालिकाध्यक्ष हारून खत्री की अगुवाई में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया की उसकी 17 वर्षिय ***** शाम को घर से गायब हो गई। रिपोर्ट में एक मोबाइल नम्बर साथ में देते हुए किसी अज्ञात पर नाबालिग को भगा ले जाने का आरोप लगाया गया। जिस पर पुलिस ने आरोपी के बारे में पूछताछ के लिए कस्बे के युवक को थाने पर लाकर जानकारी जुटाई। एसएचओ हरदयाल सिंह ने बताया कि नाबालिग को दस्तयाब करना पुलिस की पहली प्राथमिकता है और इसके लिए अलग अलग टीमें रवाना करने के अलावा स्टेट लेवल पर थानाधिकारियों को वायरलेस मैसेज भी करवाया गया है।

बुजुर्ग ने ट्रेन के नीचे आकर दी जान
मंडावा. नूआं रेल्वे स्टेशन के पास रविवार को एक बुजर्ग ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। मृतक शुभकरण शर्मा (55) जवाहरपुरा गांव का रहने वाला था। एसएचओ राकेश कुमार मीणा ने बताया कि मृतक के पुत्र मनीष शर्मा ने पुलिस में रिर्पोट दर्ज कराई है कि उसका पिता शुभकरण शर्मा ने नूआं गांव में दुकान कर रखी है। वह गत दो सप्ताह से मानसिक बीमारी से परेशान चल रहा था। शनिवार को घर से झुंझुनूं गया था। शाम को वापस घर नहीं आया। सुबह मालूम हुआ कि उसने नूआं रेल्वे स्टेशन के पास करीब पोने पांच बजे ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मर्ग दर्ज कर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सुपर्द कर दिया।