1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले गूगल पर सर्च किया, फिर मांगी फिरौती

सिंघाना@पत्रिका. कस्बे के ज्वैलर्स से 30 लाख की फिरौती मांगने वाले तीनों आरोपियों ने पहले गूगल पर सर्च कर यह पता लगाया कि किस व्यापारी से फिरौती मांगनी है। इसमें सबसे पहले सिंघाना का महालक्ष्मी ज्वैलर्स सामने आया। वहां से मोबाइल नम्बर लिए। फिर मोबाइल नम्बरों पर व्हाटसएप मैसेज कर 30 लाख रुपए की फिरौती की मांग की।

2 min read
Google source verification
पहले गूगल पर सर्च किया, फिर मांगी फिरौती

पहले गूगल पर सर्च किया, फिर मांगी फिरौती

20 दिन से बना रहे थे आरोपी प्लान

सिंघाना@पत्रिका. कस्बे के ज्वैलर्स से 30 लाख की फिरौती मांगने वाले तीनों आरोपियों ने पहले गूगल पर सर्च कर यह पता लगाया कि किस व्यापारी से फिरौती मांगनी है। इसमें सबसे पहले सिंघाना का महालक्ष्मी ज्वैलर्स सामने आया। वहां से मोबाइल नम्बर लिए। फिर मोबाइल नम्बरों पर व्हाटसएप मैसेज कर 30 लाख रुपए की फिरौती की मांग की। बाद में दुकान पर जाकर हवाई फायर किया। हरकेश गुर्जर बाइक पर बैठा रहा तथा राहुल उर्फ सुखा गुर्जर ने बाइक से उतर कर हवाई फायर किया और फरार हो गए।थानाधिकारी भजनाराम चौधरी ने बताया कि आरोपी खेतड़ी के रोजड़ा निवासी राहुल उर्फ सुखा गुर्जर, हरकेश गुर्जर व रवि मेघवाल को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से वारदात के उपयोग में ली गई बाइक व एक हथियार मय कारतूस जब्त किया है। इस संबंध में सिंघाना निवासी कैलाश सोनी ने मामला दर्ज करवाया है।

20 दिन से बना रहे थे प्लान

थानाधिकारी भजनाराम चौधरी ने बताया कि तीनों आरोपी करीब 20 दिन से फिरौती मांगने की वारदात को अंजाम देने के लिए प्लान तैयार बना रहे थे। पहले रैकी की गई। फिर तीनों ने मिल कर फिरौती मांगने का प्लान तैयार किया। एक आरोपी गांव ढाणा के घाटा में मॉनिटरिंग कर रहा था तो दो आरोपी बाइक लेकर वारदात को अंजाम देने के लिए सिंघाना में ज्वैलर्स की दुकान पर पहुंच गए।

मौज-मस्ती के लिए वारदात को देना चा रहे थे अंजामतीनों आरोपी मौज-मस्ती के लिए फिरौती की वारदात को अंजाम देना चाह रहे थे। अंजाम के बाद जो रुपए मिलते उनको तीन हिस्सों में बांटते।

भरतपुर से खरीदा हथियार

वारदात को अंजाम देने के लिए तीनों आरोपियों ने मिलकर भरतपुर से 5 हजार रुपए में हथियार खरीदा था।

ये थे टीम में शामिलसिंघाना में ज्वैलर्स के दुकान पर फिरौती मांगने वाले आरोपियों को पकड़ने वाली टीम में सिंघाना थानाधिकारी भजनाराम चौधरी, पचेरी कलां थानाधिकारी रणजीत सिंह, एसएसआई विद्याधर शर्मा, दुर्गाप्रसाद, धर्मवीर, मनीष, सुरेन्द्र, प्रवीण, सुनील, सुशील, पृथ्वीसिंह, मुकेश, संजय, मोहन व पचेरी कलां टीम में थानाधिकारी रणजीत सिंह, एएसआई कैलाश शर्मा, हैड कॉस्टेबल कुलदीप, कृष्ण कुमार, रमेश कुमार, अमित, सुरेन्द्र, दीपक, अमरसिंह, मोतीलाल, राजेन्द्र व हनुमान शामिल थे।