
हौद में गिरा पांच साल का मासूम, डूबने से मौत
-परिजन कर रहे मुआवजे की मांग
गुढ़ागौड़जी. भोड़की रोड़ और बलानी जोहड़ी के पास एक निर्माणाधीन मकान में काम करने वाले मजदूर का पांच साल का बच्चा हौद में डूब गया। इससे उसकी मौत हो गई। परिजन ने मुआवजे की मांग को लेकर सीएचसी के बाहर धरने पर बैठ गए।भोड़की निवासी सुमेर मेघवाल पांच साल के बेटे निखिल को लेकर बलानी जोहड़ी के पास एक निर्माणधीन मकान पर मजदूरी करने आया था। सुमेर काम कर रहा था कि अचानक उसका बेटा निखिल पास ही बने हौद में गिर गया। सूचना पर गुढ़ागौड़जी पुलिस मौके पर पहुंची। एएसआई कैलाश चंद ने बताया कि बच्चे का शव गुढ़ागौड़जी सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजन ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार किया है।उधर बच्चे के परिजन उदयपुरवाटी विधायक राजेंद्र गुढा के बेटे शिवम गुढा के नेतृत्व में सीएचसी के बाहर धरने पर बैठ गए। उन्होंने कार्रवाई व मुआवजे की मांग की है। देर शाम तक इस संबंध में कोई मामला दर्ज नहीं हुआ। इस मौके पर रविंद्र पौंख, भोड़की पूर्व सरपंच किशोर मेघवाल, रघुवीर बोयल, सीताराम बोयल, धूड़ाराम बोयल, बिरजुराम, अजय बोयल आदि मौजूद थे।
60 हजार की नकदी व पिकअप लूटकर फरार हुए बदमाश
नवलगढ़ @ पत्रिका. झाझड़ रोड पर पिलानिया मोड़ के पास गुरुवार देर रात कुछ बदमाश एक युवक से 60 हजार रुपए नकद व पिकअप गाड़ी लूट कर फरार हो गए। पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।सीकर जिले के फतेहपुर थाना इलाके के अठवास गांव निवासी रामस्वरूप जाखड़ ने नवलगढ़ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है। उसने बताया कि वह कोटपूतली में प्याज बेचकर 60 हजार रुपए लेकर वापस अपने गांव अठवास जा रहा था। झाझड़ रोड पर रात करीब 1 बजे कार में आए 3 बदमाशों ने पिकअप रुकवाई और फाटक खोलकर मारपीट की। बाद में 60 हजार रुपए, मोबाइल फोन सहित पिकअप गाड़ी लेकर फरार हो गए।
घटना के बाद पीडि़त पैदल ही रात 3 बजे तक नवलगढ़ घूमचक्कर पहुंचा। घूमचक्कर पर मिले होमगार्ड के जवान को उसने वारदात की जानकारी दी। सूचना पर पुलिस उपअधीक्षक राव आनंद के निर्देशन में थानाधिकारी गिरधारीलाल सहित पुलिस टीम बदमाशों की तलाशी में जुट गई। नाकाबंदी भी करवाई है। थानाधिकारी गिरधारीलाल ने बताया कि शुक्रवार देर शाम तक बदमाशों का पता नहीं चला है।
अवैध शराब रखने पर युवक को पकड़ा
झुंझुनूं. सदर पुलिस ने अवैध शराब रखने पर युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि कुलोद कलां में सड़क के पास शराब के साथ खारा दूधवा निवासी कमल कुमार को गिरफ्तार किया है। वहीं, कोतवाली पुलिस ने रोडवेज बस स्टैंड पर महिलाओं पर छींटाकशी करने के आरोपी इंडाली निवासी सोमवीर जाट को गिरफ्तार किया है।
Published on:
19 Aug 2023 12:33 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
