1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

किराना की दुकान में लगाई आग आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुलिस थाने पहुंचे लोग

उदयपुरवाटी. कस्बे के जमात क्षेत्र में बुधवार रात्रि में एक किराना की दुकान में आग लगाने से दुकानदार को पांच लाख से अधिक रुपए का नुकसान हो गया। दुकान में आग लगाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर दिनभर दुकानदार के साथ अन्य दुकानदार पुलिस थाने में डटे रहे है।

4 min read
Google source verification
किराना की दुकान में लगाई आग आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुलिस थाने पहुंचे लोग

किराना की दुकान में लगाई आग आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुलिस थाने पहुंचे लोग,किराना की दुकान में लगाई आग आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुलिस थाने पहुंचे लोग,किराना की दुकान में लगाई आग आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर पुलिस थाने पहुंचे लोग


Jhunjhunu crime news- दुकान में आग से दुकानदार को पांच लाख रुपए का नुकसान

Jhunjhunu crime news-उदयपुरवाटी. कस्बे के जमात क्षेत्र में बुधवार रात्रि में एक किराना की दुकान में आग लगाने से दुकानदार को पांच लाख से अधिक रुपए का नुकसान हो गया। दुकान में आग लगाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर दिनभर दुकानदार के साथ अन्य दुकानदार पुलिस थाने में डटे रहे है। दुकानदार की ओर से दी गई रिपोर्ट के बाद पुलिस ने तीन युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। जानकारी के अनुसार जमात क्षेत्र में झुंझनूं रोड पर स्थित एक किराना की दुकान में आधी रात्रि को आग लगा दी गई। आग की सूचना दुकानदार मिलने पर वह मौके पर पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से दुकान खोलकर दुकान के अंदर लग रही आग पर पानी सहित अन्य साधनों से काबू पाया। इस दौरान दुकान में लगाई गई आग से दुकान में रखा पांच लाख रूपए का समान जलकर राख हो गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौकामुयाना किया। जिसके बाद दुकान में आग लगाने की घटना के विरोध में दुकानदार प्रमोद सैनी के समर्थन में कस्बे के अन्य दुकानदार पुलिस थाने पहुंचे और दुकान में आग लगाने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। इस दौरान पुलिस थाने में दुकानदार प्रमोद कुमार सैनी ने रिपोर्ट दी कि बुधवार को रात्रि नौ बजे के करीब मेरी दुकान पर इन्द्रपुरा नर्सरी के पास निवासी मनोज, वार्ड 31 जमात निवासी महेश आए और मुझे कहा कि दुकान चलानी है तो प्रतिमाह दस हजार रूपए देने होंगे। रूपए नहीं देने पर आरोपियों ने दुकान में आग लगाने की धमकी दी। उसने मांगी गई राशि देने से इंकार करने पर आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद आरोपियों ने राशि नहीं देने पर धमकी दी कि इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। जिसके बाद रात्रि दस बजे वह दुकान बंद करके चला गया। रात्रि को करीब तीन बजे उसके बाद फोन आया कि उसकी दुकान से धुंआ निकल रहा है। सूचना पर वह मौके पर पहुंचा तो देखा कि उसकी दुकान में आग लगी हुई। आग से उसकी दुकान में रखा पांच लाख रूपए सामान के साथ 48 हजार रुपए जलकर राख हो गए। घटना के विरोध में दिनभर दुकानदार के साथ अन्य दुकानदार पुलिस थाने पहुंचे और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने मामले में नामजद युवकों पकडक़र पूछताछ कर रही है।


Jhunjhunu crime news- युवती से बलात्कार का आरोपी आठ घंटे में गिरफ्तार
Jhunjhunu crime news- खेतड़ी @पत्रिका. नीमकाथाना जिले के एक ग्रामीण थाने में बलात्कार के मामले में पुलिस ने 8 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बताया कि पीडि़ता ने रिपोर्ट दी थी कि वह दूध लेने गई थी। उसे बसई का रवि मिला और घर छोड़ने की बात कह कर मोटरसाइकिल पर बैठा कर गांव से बाहर खेत में ले गया। जहां पहले से दो लड़के और मौजूद थे। तीनों ने मिलकर मेरे साथ बलात्कार किया। उप अधीक्षक पुलिस सतीश कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी रवींद्रसिंह उर्फ रवि निवासी बसई को गिरफ्तार किया।


Jhunjhunu crime news- रोडवेज ने 2 बाइकों को मारी टक्कर, चुड़ीना के छात्र की मौत


Jhunjhunu crime news- नारनौल. महेंद्रगढ़ रोड पर गांव लहरोदा के पास सड़क हादसे में चुड़ीना के छात्र की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है। मृतक छात्र 12वीं कक्षा में पढ़ता पुलिस ने बताया कि झुंझुनूं जिले के चुड़ीना गांव का छात्र अमन व प्रेम कुमार बाइक पर सवार होकर गांव से नारनौल किसी काम के लिए आ रहे थे। जब वे लहरोदा गांव से आगे पहुंचे तो रोडवेज बस टक्कर मार दी। इसी नारनौल की ओर से आ रही एक दूसरी बाइक से भी बस की टक्कर हो गई। हादसे में अमन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि प्रेम व दूसरी बाइक पर सवार गांव नूनी अव्वल निवासी ओमप्रकाश व शेखपुरा निवासी विक्रम गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने सभी घायलों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में चिकित्सकों ने अमन को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य तीनों घायलों को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।


गिरफ्तार आरोपी कोर्ट में पेश, दो दिन के रिमांड पर भेजा
पिलानी. पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किए गए आरोपी विजेंद्र उर्फ पप्पू निवासी बेरी को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया। मंड्रेला थानाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया कि न्यायालय ने आरोपी विजेंद्र उर्फ पप्पू को दो दिन के रिमांड पर भेजा है। आरोपी के पास दो पिस्टल, एक देशी कट्टा और चार जिंदा कारतूस मिले थे। आरोपी हरियाणा की गैंग से जुड़ा हुआ है।


चाची की सरिया से हमला करने का आरोपी गिरफ्तार


बिसाऊ. थाना क्षेत्र के गांव नयाबास में बुधवार दोपहर एक युवक ने अपने दादा व चाची पर सरिया से हमला कर चाची की हत्या कर देने के आरोप में आरोपी दिनेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। थानाधिकारी रामसिंह यादव ने बताया कि थाना क्षेत्र के गांव नयाबास में बुधवार दोपहर एक युवक दिनेश कुमार ने अपने दादा व चाची पर सरिया से हमला कर चाची की हत्या कर देने के आरोप में आरोपी दिनेश कुमार को आज गुरुवार को गांव नयाबास की रोही से गिरफ्तार कर लिया गया है। एफएसएल टीम ने घटनास्थल के साक्ष्य जुटाए है। वहीं बिसाऊ जटिया अस्पताल की मेडिकल टीम द्वारा मृतक सुभीता का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों के सर्पुद कर दिया है। गौरतलब है कि बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे आरोपी दिनेश कुमार ने केसरराम मेधवाल के घर में घुसकर सरिये से अपने दादा व चाची पर हमला कर दिया। हमले में दादा व चाची घायल हो गए। चाची को झुंझुनू अस्पताल लाया गया जहां से गंभीर होने पर उसे जयपुर रेफर कर दिया। परंतु उसने रास्ते में दम तोड़ दिया।