
राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय खेतड़ी में 5 दिन में दूसरी बार टूटे ताले
खेतड़ी @पत्रिका.खेतड़ी के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने पांच दिनों में दूसरी बार विद्यालय के आठ कमरों सहित 10 ताले तोड़कर चोरी की। प्रधानाचार्या मंजू सैनी ने बताया कि शनिवार को विद्यालय का जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन के कारण अवकाश था। इस कारण विद्यालय में छात्राओं व स्टाफ की छुट्टी थी। दोपहर में विद्यालय के एक बाबू कुछ विशेष काम से विद्यालय में आए तो देखा की मुख्य द्वार सहित आठ कमरों के ताले टूटे हुए हैं तथा सामान इधर-उधर बिखरा हुआ है ।जांच करने पर पता चला की रात्रि में अज्ञात चोर विद्यालय में लगी एक सिंगल फेस की एक मोटर व तांबे की एक घंटी चुरा ले गए तथा समस्त कमरों के सामान को इधर उधर बिखेर दिया।इससे पूर्व भी 9 अक्टूबर की रात्रि में अज्ञात चोरों ने विद्यालय के मिड डे मील कक्ष का ताला तोड़कर उसमें से एक गैस सिलेंडर चोरी कर ले गए थे। इसकी सूचना पुलिस थाना खेतडी में दे दी गई थी । शनिवार को सूचना पर उप निरीक्षक बनवारी लाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विद्यालय में आकर मौका निरीक्षण किया।
अवैध शराब बेचते हरियाणा के व्यक्ति गिरफ्तार
बुहाना@पत्रिका. स्थानीय पुलिस ने अवैध रुप से शराब बेचने के आरोप में एक व्यक्ति को आबकारी अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति के कब्जे से मिली शराब को जब्त कर लिया गया है। कार्रवाई थाना प्रभारी चौथमल के नेतृत्व में की गई। पुलिस ने बताया कि अवैध रुप से शराब बेचने के आरोप में हरियाणा के चरखी दादरी जिला के बाडढा थाना के गुडाना निवासी ब्रहमानंद को गिरफ्तार किया है। मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की कस्बे के पास खेतों में एक व्यक्ति अवैध शराब बेच रहा है। पुलिस ने छापेमारी करके उक्त व्यक्ति के कब्जे से 38 पव्वे शराब जब्त की गई। पुलिस ने अभियान के तहत दो वारंटी भी गिरफ्तार किए है।
अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिफ्तार
खेतड़ीनगर@पत्रिका पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से अवैध रूप से लाई गई शराब को बरामद किया। थानाधिकारी गोपाल सिंह थालौर ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस मुख्यालय की ओर से मिले निर्देशों पर अवैध गतिविधियों में शामिल लोगों पर निगरानी कर उनके खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। सूचना पर मिस्त्री मार्केट में एक दुकान पर चुनाव को लेकर अवैध रूप से शराब का संग्रहण किया जा रहा है। जिसकी सूचना पर पुलिस की एक विशेष टीम का गठन कर मौके पर दबिश दी गई तो टीकूपुरा निवासी विक्रम उर्फ चुसिया पुत्र होशियार सिंह गुर्जर पाया गया। जिसके पास अंग्रेजी, देसी शराब व बीयर की बोतले जो करीब 55 हजार रुपए की शराब बरामद की है।
अज्ञात कारणों से लगी आग, कड़बी जलकर हुईं राख
खेतड़ी @पत्रिका.गाडराटा ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम प्रतापपुरा की ढाणी नया कुआं में शनिवार को किसान रामजीलाल पुत्र गुल्लाराम के कड़बी के ढेर में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग लगने पर ग्रामीणों ने दो पानी के टैंकर लगाकर आग पर तो काबू पा लिया। परंतु कड़बी को नहीं बचा सके। इसमें किसान के लगभग 100 मण कड़बी जलकर राख हो गई।
बबाई में अवैध शराब जप्त ,आरोपी गिरफ्तार
खेतड़ी @पत्रिका.पुलिस थाना बबाई ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में शराब जप्त की। थानाधिकारी सरदारमल यादव ने बताया की मुख्य चुनाव आयुक्त राजस्थान प्रवीण गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक सीकर रेंज सत्येंद्र सिंह चौधरी, पुलिस अधीक्षक नीम का थाना अनिल बेनीवाल ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शालिनी राज एवं उप अधीक्षक खेतड़ी सतीश वर्मा के निकट सुपरविजन में आगामी विधानसभा आम चुनाव 2023 के मद्देनजर अवैध शराब की तस्करी रोकने हेतु थानाधिकारी सरदारमल यादव के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने अजीतपुरा ईंट भट्टे के पास विभिन्न प्रकार की अंग्रेजी व देशी शराब तथा बीयर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया। जिसमें चेक करने पर अंग्रेजी शराब व देशी शराब की 21 बोतल, 45 अद्दे ,174 पव्वे मिले।इस पर शराब को मौके पर जप्त की जाकर आरोपी रैला(कठुमर) निवासी प्रेमपाल को गिरफ्तार किया गया। इस शराब की कुल कीमत 22 हजार रुपए आंकी गई।यह थे टीम में शामिल -अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी सरदारमल यादव के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक राजकुमार , कांस्टेबल अजय कुमार भालोठिया व राजू सिंह शामिल थे।
Published on:
15 Oct 2023 01:27 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
