1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवारियों से भरी निजी बस पलटी, शीशे तोड़कर निकाला बाहर

बिसाऊ.कस्बे में बाइपास रोड पर सवारियों से भरी एक निजी बस अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराकर पलट गई। दुकानदारों से बस के शीशे तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला। दुघर्टना में तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो को इलाज के लिए चूरू भेजा गया है। जबकि एक महिला का कस्बे के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

3 min read
Google source verification
सवारियों से भरी निजी बस पलटी, शीशे तोड़कर निकाला बाहर

सवारियों से भरी निजी बस पलटी, शीशे तोड़कर निकाला बाहर


सवारियों से भरी निजी बस पलटी, शीशे तोड़कर निकाला बाहर
-तीन गंभीर घायल, दो का चूरू में चल रहा इलाज

बिसाऊ.कस्बे में बाइपास रोड पर सवारियों से भरी एक निजी बस अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकराकर पलट गई। दुकानदारों से बस के शीशे तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला। दुघर्टना में तीन यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से दो को इलाज के लिए चूरू भेजा गया है। जबकि एक महिला का कस्बे के अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार दोपहर बाद बिसाऊ से रामगढ रुट पर चलने वाली निजी बस बस स्टैंड से कुछ ही दूर पर जाकर अनियंत्रित हो गई। बताया जा रहा है कि सामने से आ रहे एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में बस एक बिजली के पोल से टकराई और पलटी खा गई। इस दौरान सवारियों की चीख -पुकार सुनकर आस-पास के दुकानदारों ने दौड लगाई और बस का शीशा तोड़कर सवारियों को बाहर निकाला।दुघर्टना में बस में आगे की सीट पर बैठे बिसाऊ निवासी सुशील कुमार प्रजापत व रामगढ निवासी हरिप्रसाद जांगीड एवं महनसर निवासी रूबीना बानो के चोटे आईं। उन्हें तुरन्त नजदीक के निजी हॉस्पीटल में भर्ती कराया गया। सिर में चोट लगने से बेहोश हुए सुशील कुमार प्रजापत और नाक पर गंभीर चोट लगने के कारण हरि प्रसाद जांगिड़ को इलाज के लिए चूरू भेजा गया। घायल हरिप्रसाद के अनुसार बस चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। उसने बताया कि बस को परिचालक चला रहा था।

दुर्घटना की सूचना मिलते ही थानाधिकारी रामसिंह यादव, एएसआई इंद्राज सिंह, हेड कांस्टेबल महेन्द्र सिंह व अन्य पुलिस जवान के साथ मौके पर पहुंचे और भीड़ को हटाया। और क्रेन की मदद से बस को हटाकर आवागमन को सुचारू किया।


नाबालिग बालिका के अपहरण के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार


खेतड़ी @पत्रिका.पुलिस ने नाबालिग छात्रा के अपहरण के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस उपाधीक्षक खेतड़ी सतीश वर्मा ने बताया की नीम का थाना जिला क्षेत्र के एक ग्रामीण थाने में 29 अगस्त को एक व्यक्ति ने अपनी नाबालिग बेटी के अपहरण का मामला दर्ज करवाया। दौराने अनुसंधान परिवादी के बयान लिए तथा लड़की को दस्तयाब किया जाकर बयान लिए गए। प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना अनिल बेनीवाल के निर्देशों के क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना शालिनी राज के निकट सुपरविजन में तथा उपाधीक्षक खेतड़ी सतीश शर्मा के नेतृत्व विशेष टीम का गठन किया गया। टीम ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस मामले में पुलिस एक आरोपी को पूर्व में गिरफ्तार कर चुकी हैं।


1.53 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार


झुंझुनूं. सदर थाना पुलिस ने ब्राउन शुगर के साथ बिरमी गांव के युवक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी दिलीपसिंह ने बताया कि पूरा की ढाणी टोल बूथ पर नाकाबंदी के दौरान सूचना मिली कि ढिगाल की तरफ गांव सिरियासर कलां जाने वाली रोड पर तिराहे के पास एक व्यक्ति को रोककर पूछताछ की तो उसने अपना नाम सतवीर जाट बताया। जब पुलिस ने उसकी तलाशी ली गई तो उसकी पेंट की दाहिनी जेब के अंदर एक प्लास्टिक की सफेद पारदर्शी थैली मिली। इसके अंदर भूरे रंग का पदार्थ भरा हुआ मिला। जांच में यह पदार्थ ब्राउन शुगर निकला। बिना लाइसेंस के ब्राउन शुगर रखने पर आरोपी सतवीर को गिरफ्तार किया गया।


खेतड़ी में चोर गिरोह सक्रिय, सरकारी विद्यालय में 6 दिन में तीसरी बार टूटे ताले
खेतड़ी @पत्रिका. खेतड़ी के राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने विद्यालय के मुख्य द्वार व कमरों के ताले तोड़कर चोरी की। प्रधानाचार्या मंजू सैनी ने बताया कि शनिवार की रात्रि में अज्ञात चोरों ने लगातार दूसरे दिन विद्यालय के मुख्य द्वार, प्रधानाचार्य कक्ष, कैशियर कक्ष व संस्थापन शाखा कक्ष के ताले तोड़कर उनमें रखे तीन कंप्यूटर व विद्यालय प्रांगण में लगी एक सिंगल फेज मोटर चोरी कर लें गये। इससे पूर्व शुक्रवार की रात्रि में भी चोरों ने विद्यालय में आठ कमरों के ताले तोड़कर सामान इधर-उधर बिखेर दिया तथा विद्यालय में लगी एक सिंगल फेस की एक मोटर व तांबे की एक घंटी चुरा ले गए ।इससे पूर्व भी 9 अक्टूबर की रात्रि में अज्ञात चोरों ने विद्यालय के मिड डे मील कक्ष का ताला तोड़कर उसमें से एक गैस सिलेंडर चोरी कर ले गए थे। इसकी सूचना पुलिस थाना खेतडी में दे दी गई । इनका कहना है-

राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में चोरी की घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस की विशेष टीम का गठन कर इसकी जांच में लगाई है ।शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर इसका खुलासा किया जाएगा।- आशाराम गुर्जर, थानाधिकारी खेतड़ी