1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रसोड़ा धाम के पुजारी को बंधक बनाकर डकैती करने का फरार आरोपी गिरफ्तार

झुंझुनूं. रसोड़ा धाम के पुजारी से मारपीट कर बंधक बनाकर डकैती को अंजाम देने के मामले में फरार चल रहे आरोपी बेसरड़ा (मेहाड़ा) के घनश्याम उर्फ राहुल पुत्र कैलाशचंद गुर्जर को गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
रसोड़ा धाम के पुजारी को बंधक बनाकर डकैती करने का फरार आरोपी गिरफ्तार

रसोड़ा धाम के पुजारी को बंधक बनाकर डकैती करने का फरार आरोपी गिरफ्तार


चार आरोपियों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारी: रुपए व मोबाइल लूटकर ले गए थे
झुंझुनूं. रसोड़ा धाम के पुजारी से मारपीट कर बंधक बनाकर डकैती को अंजाम देने के मामले में फरार चल रहे आरोपी बेसरड़ा (मेहाड़ा) के घनश्याम उर्फ राहुल पुत्र कैलाशचंद गुर्जर को गिरफ्तार किया है। सदर थानाधिकारी दिलीपसिंह ने बताया कि राधा कृष्ण मंदिर रसोड़ा धाम के पुजारी झुंझुनूं शहर निवासी अनिल सोनी नौ अगस्त की शाम पूजा-पाठ कर मंदिर की छत पर सो रहे थे। रात करीब एक बजे चार-पांच युवक आए और उनसे बीड़ी मांगी। इसके बाद सभी युवकों ने पुजारी के साथ मारपीट शुरू कर दी और रुपए कहां रखे हैं, इसकी जानकारी और चाबी मांगने लगे। मना किया तो फिर से मारपीट करने लगे। इनमें से दो युवकों ने पुजारी को पकड़ लिया और तीन नीचे मंदिर में चले गए। आरोपियों ने मंदिर का सामान इधर-उधर बिखेर दिया और दानपात्र से नौ हजार रुपए, पुजारी की जेब में रखे छह सौ रुपए व मोबाइल लूटकर ले गए। पुलिस मामले में चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। फरार चल रहे पांचवें आरोपी बेसरड़ा (मेहाड़ा) निवासी घनश्याम उर्फ राहुल पुत्र कैलाशचंद गुर्जर को शुक्रवार को दस्तयाब कर शनिवार को बापर्दा गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ नकबजनी के तीन मामले दर्ज हैं।