1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

25 हजार का इनामी बदमाश देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार

jhunjhunu crime news उदयपुरवाटी पुलिस ने डीएसटी टीम नीमकाथाना के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 25 हजार के इनामी बदमाश को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। सीआई मांगीलाल मीणा ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ को लेकर नीमकाथाना पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत डीएसटी टीम नीमकाथाना के साथ 25 हजार के इनामी बदमाश रूपावाली ढाणी तन माधोगढ़ बबाई निवासी विक्रम गुर्जर को देसी पिस्टल के साथ मंडावरा गांव से गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
25 हजार का इनामी बदमाश देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार

25 हजार का इनामी बदमाश देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार

jhunjhunu crime news: उदयपुरवाटी पुलिस ने डीएसटी टीम नीमकाथाना के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 25 हजार के इनामी बदमाश को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। सीआई मांगीलाल मीणा ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ को लेकर नीमकाथाना पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत डीएसटी टीम नीमकाथाना के साथ 25 हजार के इनामी बदमाश रूपावाली ढाणी तन माधोगढ़ बबाई निवासी विक्रम गुर्जर को देसी पिस्टल के साथ मंडावरा गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली डीएसटी टीम के हैंड कांस्टेबल दिनेश कुमार की विशेष भूमिका रही। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ गुढ़ागौड़जी , खेतड़ी, रामगढ़ सेठान, डूंगरगढ़ पुलिस थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में हैड कांस्टेबल सुगन सिंह, कांस्टेबल अनिल सिंह, राजेश कुमार, राकेश कुमार , डीएसटी टीम नीमकाथाना के एसआई राजवीर सिंह, और कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल रामू सैनी, रोहिताश, विद्याधर आदि शामिल थे।