
25 हजार का इनामी बदमाश देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार
jhunjhunu crime news: उदयपुरवाटी पुलिस ने डीएसटी टीम नीमकाथाना के साथ संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 25 हजार के इनामी बदमाश को देसी पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया है। सीआई मांगीलाल मीणा ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ को लेकर नीमकाथाना पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार बेनीवाल के नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान के तहत डीएसटी टीम नीमकाथाना के साथ 25 हजार के इनामी बदमाश रूपावाली ढाणी तन माधोगढ़ बबाई निवासी विक्रम गुर्जर को देसी पिस्टल के साथ मंडावरा गांव से गिरफ्तार किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली डीएसटी टीम के हैंड कांस्टेबल दिनेश कुमार की विशेष भूमिका रही। गिरफ्तार बदमाश के खिलाफ गुढ़ागौड़जी , खेतड़ी, रामगढ़ सेठान, डूंगरगढ़ पुलिस थाने में आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में हैड कांस्टेबल सुगन सिंह, कांस्टेबल अनिल सिंह, राजेश कुमार, राकेश कुमार , डीएसटी टीम नीमकाथाना के एसआई राजवीर सिंह, और कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल रामू सैनी, रोहिताश, विद्याधर आदि शामिल थे।
Published on:
16 Dec 2023 12:45 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
