
झुंझुनू के सूचना केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद मंत्री अविनाश गहलोत व अन्य।
Rajastan News: झुंझुनूं जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने कहा कि राज्य सरकार ने अब तक के कार्यकाल में लगभग 45 हजार सरकारी नौकरियां दी हैं। आने वाले दिसंबर माह तक 40 हजार से अधिक लोगों को सरकारी नौकरियां देने के प्रयास किए जाएंगे। मुख्यमंत्री रोजगार उत्सव में उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 278, विधि विभाग के 2 एवं शिक्षा विभाग के 52 नव चयनित कार्मिकों को वेलकम किट दिए। जिसमें मुख्यमंत्री का संदेश, लोकसेवक के कर्त्तव्य, दायित्व एवं अपेक्षाएं पुस्तिका शामिल थे।
मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने वीसी के माध्यम युवाओं से संवाद किया। इस दौरान गर्भवती महिलाओं को निशुल्क सोनोग्राफी की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए मां वाउचर योजना शुरू की गई। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि समारोह में जिले के 3 विभागों के नवनियुक्त कार्मिकों को आमंत्रित कर वीसी से संवाद किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत पात्र परिवारों को स्वीकृति पत्र जारी किए गए, वहीं जिले के 565 परिवारों को नए घरों का तोफहा दिया गया। कार्यक्रम का संचालन एडीईओ माध्यमिक शिक्षा उम्मेद सिंह महला ने किया। इस दौरान राजेन्द्र भाबू, बबलू चौधरी व अन्य ने मंत्री का स्वागत किया।
Updated on:
18 Sept 2024 02:51 pm
Published on:
18 Sept 2024 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allझुंझुनू
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
