Jhunjhunu Viral Wedding Update: झुंझुनूं के गुढागौड़जी में भोड़की गांव की बेटी निधि ने दो दिन पहले दहेज लोभी वर को ठुकराकर बारात को बैरंग लौटा दिया था। निधि की शादी सोमवार शाम को खेतड़ी निवासी सोनू से सादगीपूर्ण ढंग से संपन्न हुई, जिसमें न लोभ था न दिखावा।
दरअसल 7 जून को पाटन निवासी नितीश कुमार बारात लेकर भोड़की पहुंचा था। वरमाला और स्टेज कार्यक्रम के बाद नितीश के परिवार ने अचानक फॉर्च्यूनर गाड़ी की मांग कर दी। लड़की पक्ष द्वारा असमर्थता जताने पर वे अपनी मांग पर अड़ गए। जब यह बात निधि को पता चली तो उसने साहस दिखाते हुए शादी से इनकार कर दिया। इसके बाद बारात को बैरंग लौटना पड़ा।
इस घटना की जानकारी खेतड़ी निवासी सोनू और उनके परिवार को हुई तो उन्होंने निधि के पिता श्रवण कुमार से संपर्क कर बिना किसी दहेज या शर्त के शादी का प्रस्ताव रखा। दोनों परिवारों की सहमति से सोमवार को विवाह समारोह संपन्न हुआ। दूल्हे सोनू ने परंपरागत कचौळे में एक नारियल और सिक्का लेकर निधि को अपनी जीवनसंगिनी बनाया।
Updated on:
11 Jun 2025 11:58 am
Published on:
11 Jun 2025 11:32 am