scriptमूक रामलीला में तीरों की बारिश, रावण दहन देखने उमड़े लोग | jhunjhunu news | Patrika News
झुंझुनू

मूक रामलीला में तीरों की बारिश, रावण दहन देखने उमड़े लोग

बिसाऊ.कस्बे की मूक रामलीला में शुक्रवार को रावण का पुतला जलाया गया। रावण दहन देखने के लिए कस्बे सहित आस-पास के क्षेत्रों से भी लोग पहुंचे। कई प्रवासी बंधु इस दौरान मौजूद रहे।

झुंझुनूOct 28, 2023 / 12:38 pm

Datar

मूक रामलीला में तीरों की बारिश, रावण दहन देखने उमड़े लोग

मूक रामलीला में तीरों की बारिश, रावण दहन देखने उमड़े लोग

बिसाऊ.कस्बे की मूक रामलीला में शुक्रवार को रावण का पुतला जलाया गया। रावण दहन देखने के लिए कस्बे सहित आस-पास के क्षेत्रों से भी लोग पहुंचे। कई प्रवासी बंधु इस दौरान मौजूद रहे।

मूक रामलीला शुरू होने से पहले ही दंगल में रावण का 35 फीट ऊंचा पुतला लाकर रख दिया गया था। शाम को रामलीला शुरू हुई तो राम और रावण के बीच युद्ध छिड़ा। इस दौरान तीरों की बौछार की गई। राम और रावण के मायावी रूप भी युद्ध करते नजर आए। अंत में राम ने रावण की नाभी में अग्नी बाण छोड़कर रावण का वध किया। इसी के साथ शानदार आतिशबाजी के साथ रावण दहन किया गया। रावण वध के बाद विभीषण का राज्याभिषेक, हनुमानजी द्वारा माता सीता को अशोक वाटिका से भगवान राम के पास लेकर आने और सीता द्वारा अग्नि परीक्षा दिए जाने की लीला का मंचन किया गया। आज भरत मिलाप और राम का राज्याभिषेक होगा।
रामलीला को देखने के लिए मुम्बई, कोलकता, सुरत दिल्ली, प्रवासियों के साथ साथ शेशु, कुलहरियों की ढाणी, टांई, खांसाेली, राणासर, चूरू, मंडावा सहित आसपास के दर्जनो गांवो से लीला प्रेमी पहुंचे। पूरा दंगल दुधिया रोशनी से जगमग रहा था। पंडित रामगोपाल लाटा एवं ओमप्रकाश ठाकर ने चौपाइयों का वाचन किया। लीला में 8 वर्ष से लेकर वयोवृद्ध स्थानीय 80 कलाकारों ने अभिनय कर रंग जमाया। हजारों तीरो की वर्षा के साथ ही आतिशबाजी कर कलाकारों का मनोबल बढाया।
इस अवसर पर भामाशाह जगदीश प्रसाद कसेरा, संरक्षक महावीर प्रसाद सोती, कमल पोद्दार, समिति अध्यक्ष कन्हैयालाल पुजारी, कोषाध्यक्ष ललित पुरोहित, मंत्री श्याम सुन्दर शर्मा, संयोजक महेन्द्र पारीक, आचार्य सुनील शास्त्री, श्री किशन स्वामी, कपिलेश पुजारी, कमल बजावा वाला, नरेश बंसल, विजय माटोलिया, मुरारी जोशी, सुभाष खटीक, विलास सैनी, विमल जलधारी, राजेश जलधारी,संदीप पारीक, संजय पोद्दार, भवानीशंकर महनसरीया आदि उपस्थित थे। वही थानाधिकारी रामसिंह यादव के नेतृत्व में पुलिस जाप्ता तैनात रहा।

Hindi News/ Jhunjhunu / मूक रामलीला में तीरों की बारिश, रावण दहन देखने उमड़े लोग

ट्रेंडिंग वीडियो