3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jhunjhunu News: भैसों को बाहर निकालने के चक्कर में खदान में डूबे चचेरे भाई-बहन, लाडली बेटी की मौत से मचा कोहराम

भैसों को बाहर निकालने के चक्कर में दोनों चचेरे भाई-बहन पानी में डूब गए। जिन्हें ग्रामीणों ने पानी से बाहर निकाला तथा उन्हें इलाज के लिए नारनौल अस्पताल लेकर जहां चिकित्सकों ने बच्ची ज्योति को मृत घोषित कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
jyoti gurjar

खेतड़ी के ढाणी जिन्दडा वाली निवासी मृतक ज्योति (फाइल फोटो)

खेतड़ी (झुंझुनूं) । इलाके में जमालपुर गांव की ढाणी जिन्दडा वाली निवासी दो मासूम चचेरे भाई-बहन रविवार को बंद पड़ी खदान में भरे पानी में डूब गए। हादसे में बहन की मौत हो गई, जबकि बेसुध चचेरे भाई को जयपुर रैफर किया गया है।

थानाधिकारी मेहाडा भजना राम चौधरी ने बताया कि रविवार सुबह लगभग 11.30 बजे मोहित (10 ) पुत्र पप्पू गुर्जर व ज्योति (10 ) पुत्री अर्जुन लाल गुर्जर भैंसों को चराने के लिए गए थे। वहां पर भैस बंद पड़ी एक निजी खदान में चली गई। खदान में पानी भरा हुआ था।

मोहित को जयपुर रैफर किया गया

भैसों को बाहर निकालने के चक्कर में दोनों चचेरे भाई-बहन पानी में डूब गए। जिन्हें ग्रामीणों ने पानी से बाहर निकाला तथा उन्हें इलाज के लिए नारनौल अस्पताल लेकर जहां चिकित्सकों ने बच्ची ज्योति को मृत घोषित कर दिया। गंभीर हालत होने के कारण मोहित को जयपुर रैफर कर दिया।

इसका जयपुर में इलाज चल रहा है। बालिका ज्योति गांव के सरकारी स्कूल में चौथी क्लास में पढ़ती थी। बालक मोहित बसई के एक निजी स्कूल में सातवीं कक्षा का छात्र है। लाडली बेटी की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया।

खनिज विभाग व लीज धारक की लापरवाही

आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि यह लोह अयस्क की लीज है जो काफी गहरी है। इसमें पानी भरा हुआ है। इसके चारों तरफ तारबंदी भी नहीं है। यहां चौकीदार भी नहीं रहता है। यदि इस खदान के चार दीवारी होती या चौकीदार होता तो इस प्रकार का हादसा नहीं होता। खान विभाग इस तरफ ध्यान नहीं दे रहा।