31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LIVE UPDATE : PM मोदी के स्वागत में झुंझुनूं ने बिछाए पलक पांवड़े, 5000 जवान सुरक्षा में तैनात

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने और राष्ट्रीय पोषण मिशन को लांच करने के लिए PM MODI गुरुवार को झुंझुनूं में आएंगे।

2 min read
Google source verification
PM modi jhunjhunu

झुंझुनूं.
अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर लागू करने और राष्ट्रीय पोषण मिशन को लांच करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार दोपहर को राजस्थान के झुंझुनूं में आएंगे। पीएम मोदी के आगमन पर झुंझुनूं को दुल्हन की तरह सजाया गया है। यहां के लोग पीएम मोदी के स्वागत में पलक पांवड़े बिछा रखे हैं।

मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे बुधवार को ही झुंझुनूं पहुंच गई थीं। प्रधानमंत्री की मोदी की सभा की तैयारियों की स्थिति यह है कि मुख्यमंत्री वसुंधरा की माइक टेस्टिंग से लेकर मंच की हर गतिविधि पर नजर रखी है।

मुख्यमंत्री ने स्वयं उपस्थित रहकर मंत्री युनूस खान से टेस्टिंग भाषण दिलवाया। इसके साथ दो घंटे तक मंच पर रहकर व्यवस्थाओं को देखा। मुख्यमंत्री ने सभा स्थल का दो बार जायजा लिया।

उन्होंने तैयार मंच पर खड़े होकर पूरे सभा स्थल का बारिकी से जायजा लिया। इसके बाद वे कुछ देर वहां बने कक्ष में स्थानीय नेताओं के साथ चर्चा की। लोगों के बैठने की व्यवस्था, छाया, पानी एवं शहर में बाहर से आने वाले वाहनों की पार्किंग पुख्ता इंतजामात होने चाहिए।

इस दौरान पीब्ल्यूडी मंत्री युनूस खान, महिला अधिकारिता विभाग की मंत्री अनिता भदेल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी , भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश खन्ना, सांसद संतोष अहलावत, भाजपा जिलाध्यक्ष राजीवसिंह शेखावत, सभापति सुदेश अहलावत, डीजीपी ओपी गहलोत्रा, आईजी हेमन्त प्रियदर्शी, महिला अधिकारिता विभाग की प्रमुख शासन सचिव रोली सिंह, कलक्टर दिनेश कुमार यादव, एसपी मनीष अग्रवाल आदि बैठक में मौजूद थे।

नक्शे से समझा सभा स्थल

सीएम राजे कक्ष में बाद हवाई पट्टी पर तैयार हो रहे सभा स्थल पर भी पहुंची। इस दौरान उन्होंने नक्शे से इस बात की भी पूरी जानकारी ली।
राजे के दौरे के बाद सार्वजनिक निर्माण विभाग के मंत्री युनूस खान ने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा से लोगों को परेशानी ना हो इस बात का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।
....गौरव की बात
सीएम वसुन्धरा राजे ने सभा स्थल का जायजा लेने के बाद कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की झुंझुनूं यात्रा हम सब के लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि जिस मकसद के लिए पीएम आ रहे हैं, वह मकसद अपने आप में बहुत खूबसूरत है। हमारी बेटियों को आगे बढ़ाना, उन्हें पढ़ाना और समाज की मुख्य धारा में जोडऩा वास्तव में बहुत अच्छा काम है। इस काम में झुंझुनूं ने इतिहास कायम किया है।

Story Loader