22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानें क्या होता है नौतपा, इस बार कब से कब तक रहेगा

सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश 25 मई 2025 को सुबह 9 बजकर 31 मिनट पर होगा। नौ तपा दो जून तक रहेगा।

2 min read
Google source verification
jhunjhunu news

शेखावाटी में गर्मी के चलते सूनी पड़ी सड़कें।

राजस्थान के शेखावाटी में पड़ रही भीषण गर्मी 25 मई 2025 से और बढ़ सकती है, क्योंकि सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ ही नौ तपा शुरू हो जाएगा।ज्येष्ठ के महीने में गर्मी पड़ रही है। आमजन से लेकर पशु पक्षी जीव जंतु सब गर्मी की चपेट में आ रहे हैं। लोगों के हलक सूख रहे हैं और जीव जंतु इधर-उधर पानी की तलाश में भटक रहे हैं । सूर्य का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश 25 मई 2025 को सुबह 9 बजकर 31 मिनट पर होगा। नौ तपा दो जून तक रहेगा। पंडित दिनेश मिश्रा ने बताया कि नौतपा में भीषण गर्मी ही नहीं पड़ेगी बल्कि कई योग-संयोग भी आएंगे जिसमें आप खरीदारी कर सकते हैं। अपने पूर्वजों की याद में शीतल जल की प्याऊ लगवा सकते हैं। ठंडे पानी की मशीन लगवा सकते हैं और सभी प्रकार की खरीदारी भी कर सकते हैं। नौतपा का समय हमेशा गर्मी और सूर्य की प्रचंड तपिश के लिए प्रसिद्ध होता है। इस समय सूर्य देव पृथ्वी के बहुत करीब आ जाते हैं जिससे गर्मी की तीव्रता अपने चरम पर पहुंच जाती है। नौतपा को नवतपा भी कहा जाता है, और यह 9 दिनों की अवधि होती है, जो हर साल सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने पर शुरू होता है। यह एक ऐसी समयावधि होती है, जब सूर्य देव अपनी पूरी शक्ति से पृथ्वी को तपाते हैं।

जानें नौतपा क्या है?

मिश्रा ने बताया कि नौतपा वह समय होता है जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते हैं। इस समय सूर्य पृथ्वी के सबसे करीब होते हैं, जिससे गर्मी का असर बहुत बढ़ जाता है। जब सूर्य मृगशिरा नक्षत्र में प्रवेश करते हैं, तब नौतपा समाप्त हो जाता है। यह 9 दिनों की अवधि होती है।

ऐसा करने का विधान

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नौतपा के दौरान सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए। ठंडी चीजों का दान करना चाहिए। भगवान कृष्ण की पूजा करनी चाहिए। शिवलिंग पर जल चढ़ाना चाहिए। लोगों को मीठा खिलाना और सूती वस्त्रों का दान करना भी लाभकारी होता है।

तारीख व योग

25 मई सर्वार्थ सिद्धि योग

27 मई कुमार योग, द्विपुष्कर योग

28 मई सर्वार्थ सिद्धि योग

29 मई सर्वार्थ सिद्धि योग,रवि योग

30 मई सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, कुमार योग

31 मई रवि योग

1 जून रवि योग

4 जून सर्वार्थ सिद्धि योग, रवि योग, कुमार योग

5 जून रवि योग

6 जून कुमार योग

7 जून द्विपुष्कर योग सर्वार्थ सिद्धि योग


बड़ी खबरें

View All

झुंझुनू

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग